Local

शिव नादर फाउंडेशन के तत्वाधान में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

शिव नादर फाउंडेशन केदिवस तत्वाधान में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला

सिधौली / सीतापुर तहसील अंतर्गत ग्राम परसिया में शिव नादर फाऊंडेशन के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बनाया गया जिसमें शिक्षा प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत हर एक गांव में 15 वर्ष से ऊपर नागरिकों को जो शिक्षा से वंचित रहे हैं उनको शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा हैl

पैसिया सेंटर पर सभी शिक्षार्थी एक साथ उपस्थित होकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया कार्यक्रम में जीपीएस गुड़िया मिश्रा ने सभी महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज की महिला सिर्फ रोटी चूल्हा तक सीमित नहीं रही हैं वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के निर्माण में साथ दे रही हैं कार्यक्रम में विशाल, गायत्री, आरती ,गोविंद कुमार ,पवन कुमारी अपनी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेl


संविलीयन विद्यालय बन्नी राय बिसवां में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

संविलियन विद्यालय बन्नी राय विकासखंड बिसवां जनपद सीतापुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष दिनकर (इंचार्ज प्रधानाध्यापक) और संचालन सौरभ कुमार शुक्ल के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गीता देवी विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष जीने मां सरस्वती जी की प्रतिमा और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! जिसमें ग्राम सभा की सम्मानित महिलाएं एवं अन्य ग्राम वासियों पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया !

सौरभ कुमार शुक्ल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण , महिला शिक्षा ,सम्मान एवं सामाजिक न्याय दिलाने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार से प्रयास कर रही है जिसमें हम सभी का योगदान अपेक्षित है! कार्यक्रम में संजय कुमार सहायक अध्यापक, सुनीता ,श्यामा देवी, बबली रसोईया, विजय कुमार ग्राम सभा प्रतिनिधि, जयपाल ,पुष्पा देवी गीता देवी, मधु, सीता देवी, मंजू, अंजू ,महादेवी, रीता, रजनी,आसा, राम देवी ,रहीसा ,जानकी ,रामेश्वरी विवेक कुमार मिश्र ,ओम प्रकाश, शिवदत्त मिश्रा आदि भारी संख्या में महिलाएं एवं अभिभावक व ग्रामवासी गण उपस्थित रहे! मिष्ठान वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!