शिक्षा क्षेत्र टांडा के विद्यालयों को बिना मान्यता संचालन हेतु चिन्हित कर बंद करने व निकटवर्ती विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराने के निर्देश
-
शिक्षा क्षेत्र टांडा के विद्यालयों को बिना मान्यता संचालन हेतु चिन्हित कर बंद करने व निकटवर्ती विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराने के निर्देश
टांडा (अंबेडकरनगर )।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिना मान्यता विद्यालय के बंद करने के आदेश बाद क्षेत्र में बिना मान्यता संचालित विद्यालयों पर कार्यवाही करना प्रारंभ हो गया है इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी धनपत यादव द्वारा शिक्षा क्षेत्र टांडा नगर अंतर्गत 5 विद्यालयों को बिना मान्यता संचालन हेतु चिन्हित कर उन्हें विद्यालय बंद कर निकटवर्ती विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराने हेतु निर्देश दिया गया।
जिसके क्रम में एम्बिशस एजुकेशनल एकेडमी सकरावल टाण्डा जो कक्षा 1 से 5 तक संचालित है मान्यता नहीं है,डी०एस. प्ले वे इंग्लिश एकेडमी टाण्डा कक्षा 6 से 8 तक संचालित है मान्यता नहीं है । राजकुंवर पब्लिक स्कूल- टाण्डा कक्षा 1 से 8 तक संचालित है मान्यता नहीं हैं।बलभद्र प्रसाद सदाव्रती प्राथमिक विद्यालय टाण्डा – कक्षा 6 से 8 तक संचालित है मान्यता नहीं है।
मदरसा मदनी तहफीजुल कुरान अलहदादपुर टांडा कक्षा 1 से 5 तक संचालित है मान्यता नहीं है इस पांचो विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस दिया गया है और निर्देशित किया गया है कि विद्यालय बंद कर निकटवर्ती परिषदीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कराकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सूचित करे । अन्यथा के सिटी में विभागीय कार्रवाई कर दी जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी धनपत यादव ने बताया कि यदि कोई विद्यालय बिना मान्यता के संचालित है उनका दायित्व बनता है शासन के निर्देश के क्रम में स्वतः विद्यालय बंद करते हुए उसकी सूचना कार्यालय में प्रस्तुत करवाएं अन्यथा की स्थिति में विभाग द्वारा जांच कर विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी उन्होने कहाकि कोई भी बिना मान्यता विद्यालय क्षेत्र में चलने नहीं दिया जाएगा।