Local

शिक्षा एक समान को लेकर जन जागरण यात्रा

*हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट बलिया*

*(बलिया)*। शिक्षा एक समान का जन जागरण यात्रा
अमर शहीद कौशल सिंह के गाव नरायाणगढ बैरिया से अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद के गाव धामपुर गाजीपुर तक

1 शिक्षा एक समान हो

2 पुर्व वर्तमान सांसद व विधायक अपने बच्चो की तरह वोट देने वाले बच्चो की पढाई की व्यवस्था करे नही तो सरकारी सुविधाए छोडे। देश एक तो दो तरह की शिक्षा क्यो सरकारी स्कूल मे केवल गरीब मजदूर किसान ठेला वाला झाडू लगाने वाला फुठपात पर रहने वाला रिक्शा चलाने वाले का बेटा ही पढेगा और प्राइवेट स्कूल मे नेता अधिकारी और अमीर का बच्चा पढेगा।

ऐसा क्यो इस मांग को लेकर संसद मे एक बील लाकर नियम बनाकर शिक्षा एक समान की व्यवस्था करे इसी माग को लेकर राधेश्याम यादव पिछले लगभग छ सात वर्षो से आन्दोलन जनजागरण साईकिल यात्रा पैदल यात्रा दंडवत मार्च करके देश के लगभग हर प्रदेश मे जाकर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को पत्रक दे चुके है बतादे की अपने हमराहियों के साथ लगभग 4000 हजार किलोमीटर तक साईकिल यात्रा की और अबतक साथियो के साथ दो दर्जन गिरफ्तारी भी हुई है।

राधेश्याम यादव पुर्व जिलापंचायत सदस्य गांव लछमन छपरा बैरिया जिला बलिया के रहने वाले है । शिक्षा एक समान आंदोलन के संयोजक राधेश्याम यादव का कहना है कि मैंने यह बीड़ा उठाया है कि पूरे भारत में शिक्षा एक समान ला कर रहूंगा चाहे इसके लिए मुझे कितना ही संघर्ष करना पड़े संघर्ष करने में मैं पीछे नहीं हटूंगा यह गरीब मजदूर लाचार लोगों की लड़ाई है उनका कहना है कि शिक्षा एक समान होने से भेदभाव खत्म होगा यह शिक्षा ही है जो ऊंच-नीच आपस के भेदभाव को दूर कर सकती है।

शिक्षा एक समान के संयोजक राधेश्याम यादव से कदम से कदम मिलाकर उनके साथ हर संकट हर मोर्चे पर खड़े रहे चाहे वह पदयात्रा हो या दंडवत, भूख हड़ताल,हो या गिरफ्तारी किसी भी तरह शिक्षा एक समान को लेकर आंदोलन करने का संघर्ष हो सभी में एक साथ नजर आते रहे हैं।

मशहूर शायर अरशद हिन्दुस्तानी ,
विनोद मानव, सुशील यादव, किरषना
यादव ,अभय कुमार, सकलदीप आदि

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!