Local

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

उपजिलाधिकारी ने पत्रकारों के साथ की बैठक

पलियाकलां (खीरी)
सोमवार को एसडीएम डा. अमरेश कुमार व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने स्थानीय पत्रकारों के साथ तहसील सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर सुझावों का आदान प्रदान किया। एसडीम डा. अमरेश कुमार ने बताया कि शान्ति पूर्ण ढंग से विधान सभा चुनाव को संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने बताया कि पलिया विधानसभा की कुल जनसंख्या 628329 है जिसमें 360124 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे कुल 360124 मतदाताओं में 190640 पुरुष व एक लाख 69460 महिलाएं शामिल हैं। एसडीएम ने बताया कि 9891 नए मतदाता जुड़े हैं जिसमें 18 प्लस के 4670 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पलिया विधानसभा को चार जोन और 23 सेक्टरों में बांटा गया है। एसडीएम ने बताया कि इपी रेसियो में हमारा पहले 56.7 था अब यह 57.3 हो गया है। जेंडर रेसियो 878 वो बढ़ करके 889 हो गया है। एसडीएम ने विधान सभा वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह दूसरी डोज लगवा लें।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। जिससे गाइडलाइन का पूर्णतः पालन हो सके। क्रिटिकल पोजीशन में 30 मतदान केंद्र हैं जिसमें 48 बूथ है 31 पोलिंग स्टेशनों पर नेटवर्क की समस्या है जिसकी भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!