Local

लखनऊ आलमबाग चौराहे पर सजी दूकानें बेंच रही हैं मिलावट खाद्म सामग्री स्वास्थ्य विभाग कुंभ कर्णी नींद में

  • लखनऊ आलमबाग चौराहे पर सजी दूकानें बेंच रही हैं मिलावट खाद्म सामग्री स्वास्थ्य विभाग कुंभ कर्णी नींद में

लखनऊ / इस समय जहां करोना महामारी को लेकर यूपी सरकार एलर्ट पर है तो वहीं आलमबाग चौराहे पर खुलेआम सङी गली सामग्री धङल्ले से बिक्री हो रही है और संबधित अधिकारी एवं कर्मचारी जेब गरम करने में
सक्रिय हो गये हैं।

एक सर्वेक्षण में नटखेङा रोड पर और ताल कटोरा रोड पर लगभग दो दर्जन दूकानें धङल्ले से संचालित हो रही है जिसमें फलों के जूस में केमिकल मिलाकर धङल्ले से ऊंचे दामों पर बेंचें जाने की जानकारी मिली है।

सूत्रों के अनुसार तालकटोरा रोड पर श्याम लस्सी भंडार एवं मदन लस्सी भंडार खुलेआम सिंथेटिक पाऊडर से लस्सी तैयार कर ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेंच रहे हैं तो दूसरी तरफ ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बदस्तूर जारी है लेकिन आज तक कोई भी नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी जांच करना उचित नहीं समझा। वहीं दूसरी तरफ ये दूकानदार आये दिन ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करते दिखाई देते हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!