Local

राजेसुल्तानपुर में गरुण वाहिनी द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

अम्बेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत उपनिरीक्षक सुखराज सिंह के नेतृत्व में गरुण वाहिनी द्वारा सभी बैंकों एवं चौक चौराहों पर संदिग्ध लोगों, बिना हेल्मेट व तीन सवारियों की चेकिंग अभियान चलाया गया ।

आपको बता दे कि इस दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में राजेसुल्तानपुर, गढ़वल ,पदुम पुर,तेन्दुआई कला, देवरिया बाजार त्रिमुहानी, मखनहाँ आदि स्थानों सैकड़ों लोगों की चेकिंग की गई । उपनिरीक्षक सुखराज सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान बारह वाहनों से 38500 रुपये का शमनशुल्क ई चालान से वसूला गया ।

इस दौरान चेकिंग अभियान के चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग चालान से बचने के लिए गली का रास्ता खोजते हुए नजर आए। इस मौके पर कांस्टेबल उमेश यादव, कृष्णचंद यादव, अम्बुज चौरसिया, अनिल यादव,यमुना प्रसाद तिवारी, कृष्ण मुरारी गुप्ता, धनञ्जय यादव, आनन्द मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।


अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज क्षेत्र निकट थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम समडीह निवासी महिला प्रेमी के जाल में फँसकर अपना सबकुछ लुटा चुकी अब न्याय के लिए दर दर भटक रही है मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपितों पर स्थानीय पुलिस मेहरबान बनी हुई है परेशान महिला ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की माँग की है।

पहले तो राजेसुल्तानपुर पुलिस और उसी गाँव निवासी एक अध्यापक द्वारा अंगद के बचाव में फर्जी टीसी का सहारा लेकर आरोपित युवक को नाबालिग बताकर हफ्तों पीड़ित महिला को थाने की गणेशपरिकर्मा कराई और मुकदमा दर्ज करने से ही इन्कार कर दिया था लेकिन जब आरोपित युवक के बालिग होने का सबूत महिला द्वारा दिया गया तो बीते 18 ता को पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 106/22धारा376,323,504,506, में दर्ज कर चुप्पी साध ली ।

प्रेमी की बेवफाई से त्रस्त लाखों रुपए के गहने व कपड़े व नकदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई प्रेमिका दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं । 23 अप्रैल को ग्राम समडीह के अजोरिया कादीपुर निवासी प्रदीप निषाद की पत्नी वन्दना गाँव के ही अपने प्रेमी अंगद कुमार निषाद पुत्र लालजी के साथ फरार हो गई थी ।

वन्दना ने बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाली शारदा देवी उर्फ चम्पा और उसके पुत्र अंगद कुमार ने मुझे बहला फुसलाकर कर और शादी कर अपने साथ रखने का भुलावा देकर मुझे अंगद घर से अपने साथ पंजाब भगा ले गया और लगभग दस दिन बाद घर चलने के बहाने से मुझे लेकर घर चला लेकिन मुझको धोखे से बसखारी और शुकुल बाजार के बीच छोड़कर फरार हो गया ।

धोखेबाज आशिक अंगद कुमार के घर जब वन्दना पहुँची तो अंगद की माँ शारदा देवी बहन खुशबू व रेखा ने वन्दना को मारपीट कर गाली गलौज और धमकी देकर घर से भगा दिया । पुलिस ने अंगद, शारदा देवी, रेखा व खुशबू चार लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर परेशान वन्दना को आशिक से अपना सब कुछ लुटाकर न्याय पाने के लिए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!