Local

रमनगरा की नालियों में पानी का भराव के कारण लोगों को बीमारी फैलने का डर

रमनगरा की नालियों में पानी का भराव के कारण लोगों को बीमारी फैलने का डर

सिधौली/सीतापुर- उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली के ग्राम पंचायत सेना मजरा रमनगरा का है जहां पर काफी दिनों से सफाई कर्मी नहीं आया गांव में गंदगी फैल रही है गांव के अंदर नालियों में पानी का भराव हो गया है गंदा पानी एक जगह भरा हुआ है।पक्की नालियां बनी हुई है नालियों की दशा भी बहुत खराब है ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान अंजू लोधी अपने गांव ससेना में काम करते रहते हैं लेकिन उसी ग्राम पंचायत के रमनगरा गांव में काम नहीं करवा रहे हैं।

Also Read : बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्टफ़िल्म “मेरा हीरो” के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने भेजा बधाई सन्देश_

पक्की नालियां टूटी पड़ी हुई है लेकिन प्रधान अंजू लोधी अपने कानों में उंगली लगाए बैठी हुए हैं। पानी ज्यादा भराव के कारण लोगों में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। गांव के लोग स्वयं नालियों को साफ करते हैं लेकिन ना तो प्रधान के द्वारा कोई कार्य कराया जा रहा है। सफाई कर्मी का कहना है कि जो प्रधान कहते हैं हम वही करते हैं। जो सफाई कर्मी हैं सफाई कर्मी भी नहीं देखने आता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!