Local

यूक्रेन से सकुशल भारत लौटे टाण्डा के निवासी हर्ष मिश्रा के पिता ने PM व CM केअर फंड में दी सहायता

टाण्डा (अम्बेडकर नगर),

Also Read : Pathaan Release Date: खत्म हुआ इंतजार! पठान बनकर इस तारीख को बड़े परदे पर लौट रहे हैं शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका ने किया एलान

यूक्रेन से सकुशल भारत लौटे टाण्डा नगर के चौक हयातगंज हनुमान गढ़ी निवासी हर्ष मिश्रा के पिता राकेश मिश्रा उर्फ गुड्डू ने भारत सरकार द्वारा उनके पुत्र को वापस लॉन को खुशी में प्रधान मंत्री केअर फंड में 21000 रुपये व मुख्य मंत्री केअर फंड 5000 रुपये की सहायता दी है।

Also Read : Russia-Ukraine War: यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की पढ़ाई का नहीं होगा नुकसान, भारत में ही हुई खास व्यवस्था

राकेश मिश्रा आज अपने पुत्र हर्ष मिश्रा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी सैम्युल पाल एन को उक्त राशि का चेक सौंपा। श्री मिश्र ने बताया कि हमारे पुत्र को भारत सरकार बिना किराए के यूक्रेन से इस विषम परिस्थितियों में ले आयी जिससे हमारे परिवार व शुभचिंतको की खुशी लौट आयी हमने उन निर्णय की हमारे द्वारा दिये गए धन से सरकार किसी और के परिवार की खुशी लौटाएगी।ज्ञात होकि बीते गुरुवार को हर्ष मिश्रा यूक्रेन से पोलैंड के दिल्ली एयर पोर्ट पर उतरकर कर अपने घर पहुंचा था।

AlsoRead : UP Election 2022: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने अखिलेश यादव का नाम लेकर अफसरों को दी धमकी, वीडियो वायरल होने पर FIR

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!