यूक्रेन से वतन सलामत लौटी सीतापुर की मेडिकल छात्रा तान्या पांडेय, परिवारों में खुशी की लहर
यूक्रेन में हो रहे रूसी हमले के बाद वहां फंसी सीतापुर जनपद के तंबौर थाना क्षेत्र के गांव रिहार निवासी तान्या पाण्डेय रविवार को सकुशल लख़नऊ पहुंची जहां रेलवे स्टेशन पर मौजूद मां बाप भाई व अन्य परिजन उसका इंतजार कर रहे थे ट्रेन से उतरते ही एक एक परिजन से लिपट कर खुशी जाहिर की ।
ऐसे मौके पर सभी की आंखों में खुशी के आंसू थे आपको बताते चलें कि यूक्रेन में भारत के नागरिक व छात्र फंसे हुए हैं, जिन्हें लगातार भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा उनको भारत लाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। वहीं सीतापुर जिले के तम्बौर थाना क्षेत्र के ग्राम रिहार की छात्रा तान्या पांडेय यूक्रेन में अपनी पढ़ाई करने के लिए गई थी, लेकिन रूस और यूक्रेन में हो रहे युद्ध के चलते वह भारत वापस आ नही पाई थी ।
रविवार को उसकी वतन वापसी पर परिजनों ने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। रविवार को ग्राम रिहार निवासी पंकज पांडेय की पुत्री तान्या पांडेय स्लोवाकिया बॉर्डर से दिल्ली आ गयी थी जहाँ से ट्रेन से लखनऊ करीब एक बजे आशियाना में स्थित अपने आवास पर पहुंच गई। जहाँ पर मां शीलू पांडेय, पिता पंकज पांडेय, चाचा सुशील पांडेय, नीरज पांडे, बाबा कमलेश पांडेय सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।