यहाँ हाइवे पर खड़ी होती हैं गाड़ियां, मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर
-
फन सिटी एवं फीनिक्स मॉल के सामने धड़ल्ले से सड़क पर खड़ी होती हैं गाड़ियां।
नवजोत सक्सेना ।।
बरेली ।। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाने व अवैध पार्किंग हटाने के निर्देश दिए थे एवं जिसका समस्त जिलों की पुलिस , नगर निगम आदि को कड़ाई से पालन कराना था लेकिन बात करें कि तो यहां मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन का मिला जुला असर देखने को मिलता है। हालांकि बरेली के कुछ थाना क्षेत्रों में इसका व्यापक रूप से असर देखने को मिलता है लेकिन यदि बात करें इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र की तो यहाँ पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में नज़र आती है ।
इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बैरियर पुलिस चौकी के नाक के नीचे मुख्यमंत्री के आदेशों की धज़्ज़ियाँ उड़ाई जा रही हैं चौकी से चन्द कदम दूर स्थित फ़न सिटी पर इसका उदहारण देखने को मिल जाएगा यहाँ पार्किंग फुल होने पर पीलीभीत हाइवे पर सड़क पर गाड़ियाँ पार्क करा दी जातीं हैं ठीक उसी तरह दूसरा उदाहरण इसी थाने के अंतर्गत आने वाले फीनिक्स माल पर देखने को को मिलता है यहां तो सड़क के दोनों ओर हाइवे पर गाड़ियाँ पार्क होती हैं जिस से लोगों को घण्टों जाम से जूझना पड़ता है ।
पीलीभीत रोड पर स्थित फीनिक्स माल एवं फ़न सिटी में केवल बरेली ही नहीं अपितु बरेली से लगे ज़िले जैसे पीलीभीत, बदायूँ, शाहजहांपुर से भी लोग यहां खरीददारी पर एवं वीकेंड पर अपने परिवार सहित आते हैं। माल के अंदर वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग है एवं माल के बाहर भी कई प्राइवेट पार्किंग हैं लेकिन फ़िर भी लोग पार्किंग शुल्क से बचने के लिए या सारी पार्किंग फुल होने की स्थिति में इस अति व्यस्ततम हाइवे पर रोड के दोनों साइड गाड़ियों की लम्बी लम्बी कतारें लगा देते हैं।
गौरतलब है कि यदि आप सिविल लाइंस , बटलर प्लाजा रोड पर जरा सी देर के लिए भी गाड़ी लगा दे तो ट्रैफिक पुलिस की रिकवरी वैन उसे तुरन्त उठा कर ले जाती है एवम गाड़ी मालिक पर मोटा जुर्माना लगाती है लेकिन फीनक्स माल एवं फ़न सिटी पर धड़ल्ले से दोनों साइड से हाइवे पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं, न नगर निगम न थाने की पुलिस और न ही ट्रैफिक पुलिस के कानों पर जूं रेंगती है, हालांकि जाम की स्थिति होने पर सम्बंधित थाने की पुलिस आकर ही जाम खुलवाती है लेकिन जाम लगने की वजह पर आंखे मूंद लेते हैं ऐसे में ये सवाल तो ज़हन में आता ही है कि इन संस्थानों को आख़िर किसकी शह मिली हुई है ?
वी०वी०आई०पी० मूवमेंट होने पर नहीं दिखती रोड पर गाड़ियां ।
गौरतलब है कि पीलीभीत रोड पर हवाई अड्डा होने की वजह से अक्सर वीआईपी मूवमेंट इसी रोड से होता है, वीआईपी मूवमेंट होने पर पीलीभीत रोड पर स्थित मॉल फ़न सिटी पर गाड़ियां रोड पर खड़ी नहीं दिखती जो कि कहीं न कहीं ये दर्शाता है कि पुलिस एवं प्रशासन इस से बेख़बर या अनजान नहीं।
पुलिस प्रशासन अनजान या कर रहा अनदेखी *
गौरतलब है इतने व्यस्ततम हाइवे पर ऐसे धड़ल्ले से सड़क के दोनों ओर खड़ी गाड़ियाँ कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान तो खड़ा करता ही है इसलिए इस सम्बंध में हमने एस०पी० ट्रैफिक को फोन मिलाया तो वे लखनऊ में थे एवं बात करने में असमर्थ थे। फिर हमने एसएसपी बरेली से बात करना चाही तो उनके पीआरओ ने भी ये कहकर फोन काट दिया कि 10 से 15 मिनट बाद बात हो पाएगी एस पी सिटी का फ़ोन उठा ही नहीं । तभी हमने इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज बैरियर व इज़्ज़तनगर इंस्पेक्टर से बात की लेकिन दोनों ही सवालों से बचते नज़र आये।
मैंने लगभग 1000 चालान काटे हैं और समय समय पर अभियान भी चलाता हूँ अब मेरा तबादला हो गया है नए चौकी इंचार्ज साहब ने जॉइन नहीं किया है- चौकी इंचार्ज -बैरियर, बरेली।
अभियान चलाते रहते हैं और चालान करेंगे इसपर काम करेंगे- इंस्पेक्टर – इज़्ज़तनगर , बरेली।