Local

मौसम के अचानक करवट बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली

टांडा(अम्बेडकरनगर) : मौसम के अचानक करवट बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली 3:00 बजे के बाद टांडा में तेज धूल भरी आंधी से एक समय पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया तेज आंधी से कई स्थानों पर पेड़ व खंभे टूटकर गिरने की भी खबर है टांडा के गल्ला मंडी में विशालकाय पीपल के पेड़ की मोटी टहनी टूट कर गिर गईl

जिसे लोग बाल-बाल बच टाडा नगर पालिका के निकट पीपल की पेड की मोटी टहनी टूट कर गिरने से गल्ला बाजार में खरीदारी करने आये लोग बाल बाल बचे जिससे हड़कंप मच गया वही बिजली के खम्बे पर डाल गिरने से बिजली के तार पूरी तरह टूट गये ।

Also Read : राजस्व अभिलेख में दर्ज भीटा की जमीन पर दबंग गुलाम अब्बास आफताब  ने अवैध कब्जा कर बनाया मुर्गी फार्म, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

सोमवार के दिन यहां गल्ला मंडी लगता है तथा नगर के विभिन्न मोहल्लों से लोग गल्ला खरीदने भारी संख्या में आते है अचानक आई आंधी से पेड़ की मोटी टहनी गिरने से वहां मौजूद लोगो मे भगदड़ मच गई वही आई बारिश से मौसम सुहाना एवं खुशनुमा हो गया लोगों ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!