मुबारकपुर की सड़कें बदहाल, गढ्ढों में गिर कर चोटिल हो रहे राहगीर
टांडा(अम्बेडकरनगर)। के जुड़वा कस्बे मुहल्ला मुबारकपुर सड़कें बदहाल है जिससे लोगों को आने-जाने में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता है आये दिन राहगीर और मोटरसाइकिल सवार बदहाल सड़कों के नाते दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं नागरिकों ने कई बार नगर पालिका में प्रार्थना पत्र देकर सड़कों को बनवाने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जानकारी के बावजूद भी सभी मौन साधे हुए हैं।
टांडा के मुबारकपुर बदहाल सड़कों के नाते रागीर बेहद परेशान हैं आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहा है मोटरसाइकिल सवार , पैदल यात्री कई विद्यालय के बच्चे आए दिन इन मार्गों से होकर गुजरते हैं खराब सड़कों के नाते से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं यह सड़कें आए दिन दुर्घटना को निमंत्रण देती रहती है, लेकिन आज तक टांडा नगर क्षेत्र के किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर मुबारकपुर क्षेत्र की रोड पर नहीं पड़ी है।
मुबारकपुर में नगर पालिका क्षेत्र के तीन वार्ड आते हैं यहां के नागरिक बदहाल सड़कों के नाते बहुत परेशान है सड़क खराब होने से धूल के गुबार लोगों के दुकान में घुसकर सबको परेशान करते हैं यदि सड़क बन जाए तो लोगों को हो रही मुश्किलें हल हो जायेगी, मुबारकपुर निवासी अजय सोनी ने मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण की मांग की है ।