मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम बसखारी ब्लॉक परिसर में बड़े ही धूमधाम से हुआ संपन्न
हिन्दमोर्चा अंबेडकर नगर
👉70 जोड़ों को पंडित ने मंत्रोच्चारण कर जीवन के पवित्र बंधन में बांधा
👉एक जोडे को मौलाना ने कलमा पढ़ाकर जीवन के बंधन में बांधा
👉समाज कल्याण अधिकारी सुरेंद्र कुमार चौधरी ने सभी के दिलों को जीता
👉भारत में यही गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल को चरितार्थ करता है।
बसखारी अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के विभिन्न ब्लाकों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वही विकासखंड बसखारी के परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा (साधू वर्मा) तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख नरेंद्र मोहन (संजय सिंह) ने निर्धारित समय अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बताते चलें कि ब्लॉक परिसर में कुल 71 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें ब्लाक बसखारी से 33 जोड़े,कटेहरी से 8 जोडे, टांडा से 28 जोडे तथा भीटी ब्लाक से एक जोड़े ने कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए जन्म-जन्म के लिए एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बधकर सात फेरे लिए।
एक ही स्थान पर एक ही कार्यक्रम के दौरान एक ही मंडप के नीचे संपन्न हुआ यह कार्यक्रम जो कि इस देश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को चरितार्थ करता है समारोह के दौरान एक तरफ हिंदू रीति-रिवाजों से पंडित द्वारा वेदों का मंत्रोच्चारण कर शादी कराई जा रही थी तो वही दूसरी तरफ मौलाना द्वारा कलमा पढ़ाया जा रहा था।
दो समुदायों के एक ही स्थान पर हो रहे शादी समाज के लिए अनेकता में एकता का संदेश दे गया। 71 जोड़ों को उपहार स्वरूप बर्तन, पायल,श्रृंगार किट, बिछिया, ब्रीफकेस एवं मिष्ठान भेंट किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में एडीओ समाज कल्याण सुरेंद्र कुमार चौधरी की सक्रियता और लोगों से प्रेम की भावना मधुर संबंध ने सभी के दिलों को जीत लिया।
विकासखंड बसखारी में सामूहिक शादी के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नेता कपिल देव वर्मा के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके चौरसिया एवं समाज कल्याण अधिकारी सुरेंद्र कुमार चौधरी के साथ खंड विकास अधिकारी घीसम प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी जगदंबा प्रसाद शुक्ला ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।