माह के बड़ा मंगलवार के अवसर पर स्थानीय लोगों के द्वारा वृहद भंडारे का आयोजन किया गया
टांडा(अम्बेडकरनगर) : माह के बड़ा मंगलवार के अवसर पर चौक घंटाघर पर स्थानीय लोगों के द्वारा वृहद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी और बुनिया का प्रसाद का आनन्द लिया।
हनुमान जी की पूजा से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा। इस दौरान आयोजन मंडल के सदस्य राकेश सोनकर ने कहा कि यह भंडारा विगत पांच वर्षों से अनवरत चल रहा है जिसमें प्रतिवर्ष की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते है।
भंडारा शूरू होने से पूर्व हनुमान चालिसा का पाठ हुआ तथा प्रभु हनुमान की आरती हुई भंडारा देर रात तक चलता र हा आने जाने वाली महिलाओ और बच्चों ने हनुमान का प्रसाद ग्रहण किये ।
गौरतलब है कि हनुमान जी भगवान शिव के अवतार हैं। इनकी पूजा तत्काल फल देने वाली है। इन्हें संकटमोचन, ग्राम देवता के रूप में भी पूजा जाता है। माता सीता ने हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नवनिधि की प्राप्ति का वरदान दिया था।
भक्त व्रत रखकर रामसीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का पूजन कर भजन कीर्तन करते हैं और रामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ करना बहुत लाभदायक होता है। लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल फूल, सिंदूर, चमेली के तेल का लेप, तुलसी पत्र, बेसन के लडडू और बूंदी से बजरंगबली शीघ्र प्रसन्न होते हैंl