महाशिवरात्रि पर इक्यावन वेदियों से होगा सामूहिक महारूद्राभिषेक- बजेहरा
(संवाददाता-प्रभात तिवारी महमूदाबाद)
जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद के सदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजेहरा गांव में स्थित प्राचीन भव्य शिव मंदिर पर विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है इक्यावन वेदियों पर भक्त भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करेंगे सामूहिक रुद्राभिषेक के कार्यक्रम को देर रात सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई है l
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी श्री अचलनाथ प्रबंध सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की कोविड नियमों का पूरा पालन करते हुए इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष इक्यावन बेदियाँ बनाई गई हैं जिसमें भक्त अपने परिवार के साथ भगवान शिव के विशाल प्रांगण में भक्त अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे सामूहिक रुद्राभिषेक प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा जिसमें सीतापुर लखनऊ और कई अन्य जगहों के साथ क्षेत्रीय लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगेl
उन्होंने बताया कि देर रात कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी अंतिम तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है रुद्राभिषेक करने वाले किसी भी सदस्य को पूजन की कोई भी सामग्री लाने की जरूरत नहीं होगी संपूर्ण सामग्री पूजन स्थल पर प्रदान की जाएगी रुद्राभिषेक के कार्यक्रम के बाद क्षेत्रीय व्यक्तियों के सहयोग से भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा!