Local

महराजगंज में पीएम के कार्यक्रम की एसपीजी ने डीएम-एसपी के साथ परखी तैयारी!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 28 फरवरी प्रस्तावित जनसभा के मद्देनजर शनिवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप(एसपीजी) ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को परखा। डीएम सत्येन्द्र कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता के साथ पहुंचे एसपीजी के अफसरों ने नवोदय विद्यालय धनेवा-धनेई के बगल में जनसभा स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था के सभी बिन्दुओं की समीक्षा के बाद उसी के हिसाब से तैयारी पूरी कराने का दिशा निर्देश दिया।

इसके पहले डीआईजी व एडीजी भी पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। कार्यक्रम के मद्देनजर अभी से सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। जनपद से नेपाल बार्डर पर निगरानी तेज कर दी गई है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है। डीएम व एसपी भी लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर छह स्थानों पर रहेगा रूट डायवर्जन!

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर 28 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए यातायात पुलिस महराजगंज आने वाले सभी प्रमुख मार्ग के छह स्थानों पर रूट डायवर्ट करेगी। फरेंदा की तरफ से आने वाले छोटे-बड़े कामर्शियल वाहनों को फरेंदा से ही डायवर्जन किया जाएगा।

गोरखपुर से आने वाले कामर्शियल वाहनों को परतावल में घुघली की तरफ से आने वाले वाहनों को शिकारपुर, निचलौल से आने वाले कामर्शियल वाहनों को सिन्दुरिया, चौक बाजार की तरफ से आने वाले कामर्शियल वाहनों को झनझनपुर व फरेंदा की तरफ से आने वाले कामर्शियल वाहनों का पकड़ी पुलिस चौकी से रूट डायवर्जन किया जाएगा। यातायात प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

हिन्दमोर्चा ब्यूरो महराजगंज गिरधर सिंह!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!