Local

महराजगंज में छह उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज, 59 मैदान में बचे!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज!

विधानसभा चुनाव के लिए जमा नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को हुई। इस दौरान 65 उम्मीदवारों में से छह उम्मीदवारों का नामांकन किसी न किसी कमी के कारण खारिज हो गया। इसमें पनियरा विधान सभा क्षेत्र में चार उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज हुआ है। वहीं पनियरा में दो निर्दलीयों का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। ऐसे में अब 59 उम्मीदवार बचे हैं।

16 फरवरी को अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद इसी दिन चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएग। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि असल में कितने उम्मीदवार चुनाव लड़ सकेंगे। नामांकन के पत्रों की जांच के दौरान कलक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।

फरेंदा विधानसभा में नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया था। इसमें एक निर्दलीय रहे। जांच में यहां सभी उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया। नौतनवा विधान सभा क्षेत्र में दस लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया था, जिसमें तीन निर्दलीय हैं। जांच में सभी पर्चे वैध पाए गए।

वहीं सिसवा विधान सभा क्षेत्र में 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया था, जिसमें छह निर्दलीय रहे। जांच के बाद दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। वहीं पनियरा विधान सभा क्षेत्र में 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया था, जिसमें आठ निर्दलीय रहे।

नामांकन पत्रों की जांच में चार उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज हो गया। महराजगंज विधान सभा में 12 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया था, जिसमें एक निर्दलीय हैं। नामांकन पत्रों की जांच में सभी के पर्चे वैध पाए गए।

पनियरा में इनका खारिज हुआ पर्चा!

मौसमे आलम- निर्दल

जय प्रकाश- निर्दल

रामप्रीत- निर्दल

बृजेश- निर्दल

सिसवा में इनका खारिज हुआ!

रघुवंश मणि- लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास)

दिग्विजय- भारतीय नवक्रांति पार्टी!

सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें विधान सभा क्षेत्र पनियरा के चार नामांकन पत्र व विधान सभा क्षेत्र सिसवा के दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। इन उम्मीदवारों के शपथ पत्र में कमियां थी।

डॉ. पंकज वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी-एडीएम

हिन्दमोर्चा ब्यूरो प्रमुख महराजगंज गिरधर सिंह!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!