महराजगंज जनपद में दस जून को शादी के बंधन में बधेंगे 175 जोड़े, सामूहिक विवाह होगा.
महराजगंज जनपद में दस जून को शादी के बंधन में बधेंगे 175 जोड़े, सामूहिक विवाह होगा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 10 जून को होगा। हर विधान सभा क्षेत्र में निर्धारित स्थलों का सामूहिक विवाह होगा। विवाह को सकुशल पूरा कराने के लिए सीडीओ गौरव सिंह, सोगरवाल ने नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नामित कर दिया है। विधान सभा क्षेत्र में शादी समारोह में वहां के विधायक, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन कराया जाता है। इसपर कुल 51 हजार रूपये खर्च किए जाते हैं। जिसमें 35 हजार रूपये लड़की यानी दुल्हन के खाते में शादी के बाद भेजा जाता है। दस हजार रूपये का सामान लड़की को उपहार स्वरूप दिया जाता है। छह हजार रूपये प्रशासन आयोजन पर खर्च करता है। इस वित्तीय वर्ष 2022 में यह पहला शादी समारोह है। जनपद में 175 जोड़ो की शादी होनी है। जिसमें प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से 35-35 जोड़ों की शादी होगी।
किस ब्लाक के लोगों की कहां होगी शादी.
- विकास भवन परिसर में- ब्लाक सदर, घुघली, मिठौरा व नगर पालिका परिषद के युवक-युवतियों की शादी।
- ब्लाक परतावल परिसर- परतावल व पनियरा ब्लाक के युवक-युवतियों की शादी।
- ब्लाक निचलौल परिसर- सिसवा, निचलौल व नगर पंचायत निचलौल के युवक-युवतियां।.
- ब्लाक लक्ष्मीपुर परिसर- नौतनवां व लक्ष्मीपुर के युवक-युवतियों की शादी।.
- ब्लाक फरेंदा परिसर- फरेंदा, बृजमनगंज व धानी के जोड़ों की शादी।
कहां किस अधिकारी की लगी ड्यूटी
- विवाह स्थल- नोडल- – जिला स्तरीय अधिकारी
- विकास भवन- बीडीओ सदर- डीडीओ
- परतावल- बीडीओ परतावल- बीएसए
- निचलौल- बीडीओ निचलौल- उपायुक्त मनरेगा.
- लक्ष्मीपुर- बीडीओ लक्ष्मीपुर- डीपीआरओ
- फरेंदा- बीडीओ फरेंदा- पीडी डीआरडीए
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दस जून को भव्य सामूहिक विवाह होगा। इसे सकुशल पूरा कराने के लिए विवाह स्थलों का चयन करके वहां अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। – गौरव सिंह सोगरवाल, सीडीओ महराजगंज.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज