मतगणना स्थल पर केवल प्रेक्षक व रिटर्निंग अफसर के पास रहेगा मोबाइल फोन!
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज!
विधानसभा चुनाव के दौरान कांटे की टक्कर देख इस बार निर्वाचन आयोग के आदेश पर सुरक्षा का सख्त इंतजाम रहेगा। मतगणना की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है। जहां काउंटिंग होगी उस आइसोलेशन कार्डन में केवल प्रेक्षक व रिर्टनिंग अधिकारी को ही मोबाइल फोन को लेकर जाने की अनुमति होगी। प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट भी मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे।
मुख्यालय स्थित साहूजी की मूर्ति के पास ही मोबाइल फोन को नहीं आने दिया जाएगा। अगर किसी वजह से कोई एजेंट मोबाइल लेकर गेट तक पहुंच गया तो वहां केबिन में मोबाइल जमा करना पड़ेगा। कलक्ट्रेट की चहारदीवारी के अंदर अनाधिकृत लोग मोबाइल लेकर जा सकेंगे। प्रत्याशी व उनके इलेक्शन एजेंट मोबाइल लेकर डीएम कार्यालय मेन गेट से अंदर परिसर में दाखिल होंगे। बगल में एक पंडाल बनाया गया है। वहीं मोबाइल जमा करा लिया जाएगा। अगर किसी से बात करने की जरूरत पड़ी तो प्रत्याशी या उनके इलेक्शन एजेंट पंडाल में आकर अपने मोबाइल से बात करेंगे। फिर वहीं मोबाइल रख अपने क्षेत्र के मतगणना स्थल पर जाएंगे!
क्राउड कंट्रोल पर रहेगा जोर, कहीं भी भीड़ इकट्ठा नहीं होने देगी फोर्स!
कलक्ट्रेट परिसर में मतगणना की सुरक्षा में तैनात सीओ, थानाध्यक्ष व सीपीएमएफ के अफसरों को जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, एसपी प्रदीप गुप्ता, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा व एडीशनल एसपी निवेश कटियार ने संबोधित किया। डीएम ने कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग ने मोबाइल फोन को लेकर दिशा निर्देश दिया है। मतगणना स्थल पर केवल प्रेक्षक व रिटर्रिंग अधिकारी को ही फोन रखने की इजाजत है।
मीडिया कर्मी भी मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। मतगणना स्थल की रिपोर्टिंग के दौरान केवल कैमरा या वीडियो कैमरा से ही फोटो ले सकेंगे। सूचना विभाग एक साथ चार-पांच मीडिया कर्मियों का मतगणना स्थल का निरीक्षण कराएंगे। मीडिया सेंटर में ही राउंडवार उनको परिणाम की जानकारी मिलती रहेगी। इसके लिए व्यवस्था बनाई गई है। डीएम ने कहा कि जिले में 11 मार्च तक धारा 144 लागू है। सड़क पर भीड़ आ सकती है। सभी पुलिस कर्मी यह सुनिश्चित कराएंगे कि भीड़ एकत्र ना होने पाए। ड्यूटी ब्रीफिंग के बाद सभी सुरक्षा कर्मियों ने अपने प्वाइंट का निरीक्षण किया।
इनर व आउटर कार्डन में सख्त रहेगी सुरक्षा!
मतगणना स्थल के जाली के बाहर व कलक्ट्रेट की मुख्य बाउंड्री तक के हिस्से को इनर कार्डन बनाया गया है। यहां मतगणना एजेंट व प्रत्याशी रहेंगे। यहां की सुरक्षा में सीपीएमएफ तैनात रहेगी। एंट्री प्वाइंट पर सघन जांच के बाद भी प्रवेश को इजाजत दी जाएगी। बाउंड्री के बाहर मुख्य सड़क तक कलक्ट्रेट के बाहरी हिस्से को आउटर कार्डन बनाकर सुरक्षा का व्यूह रचना की गई है। एसपी प्रदीप गुप्ता ने सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस अफसरों व सीपीएमएफ को सुबह पांच बजे ही ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
हेलमेट व बॉडी प्रोटेक्टर में नजर आएंगे पुलिस कर्मी!
मतगणना की सुरक्षा में सभी पुलिस कर्मियों को एसपी ने हेलमेट व बॉडी प्रोटेक्टर पहन कर आने का निर्देश दिया है। बताया कि मतगणना स्थल पर पुलिस कर्मी भी मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे। गेट के बाहर तक ही उनके पास मोबाइल फोन रहेगा। ड्यूटी में तैनात सभी जवान पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे। बहुत जरूरी होने पर गेट के बाहर बात कर सकेंगे।
जीते प्रत्याशी को सीओ व हारे निकटतम प्रत्याशी को एसओ पहुंचाएंगे घर!
एसपी ने कहा मतगणना का परिणाम आने के बाद विजेता प्रत्याशी को सीओ उनके घर तक पहुंचाएंगे। हारे हुए निकटतम उम्मीदवार को एसओ घर तक ले जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विजय जुलूस पर निर्वाचन आयोग ने पाबंदी लगाई है। इसलिए यह सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी विजेता प्रत्याशी विजय जुलूस नहीं निकाल रहा है!
हिन्दमोर्चा तहसील प्रभारी नौतनवां रतन गुप्ता की रिपोर्ट!