मतगणना के दौरान बदला रहेगा गोरखपुर का यातायात!
हिन्दमोर्चा न्यूज़ गोरखपुर!
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि प्रत्याशियों, मतगणना एजेंटों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
गोरखपुर में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। यूनिवर्सिटी के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटनी तय है, इसे देखते हुए यातायात में बदलाव करते हुए वाहनों की पार्किंग भी निर्धारित की गई है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि प्रत्याशियों, मतगणना एजेंटों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इन रास्तों से जाएंगे वाहन मतगणना में लगे सभी कर्मचारीगण, पुलिसकर्मी और अन्य सभी के वाहन यूनिवर्सिटी के गेट तक !
सभी मतगणना कर्मचारी/पुलिस कर्मचारी/मीडिया कर्मचारियों के अलावा अन्य के वाहन यूनिवर्सिटी के फुटबॉल स्टेडियम ग्राउंड में पार्क होंगे। सभी प्रशासनिक अधिकारी, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गाड़ियां भी गेट नंबर 2 से प्रवेश करके यूनिवर्सिटी हैलीपैड ग्राउंड पर जाएंगी। ट्रांसफार्मर चौराहा तिराहे से छात्रसंघ भवन चौराहे तक वाहन नहीं आ जा सकेंगे।
मतगणना एजेंट की सभी प्रकार की गाड़ियां (दो पहिया/चार पहिया) नेपाल क्लब व पुराना आरटीओ के पास खड़ी होंगी। प्रत्याशियों के चार पहिया वाहन यूनिवर्सिटी के मुख्यद्वार के बगल में स्थित साइकिल स्टैंड में खड़े किए जाएंगे। इन रास्तों पर प्रतिबंध, इधर से जाएंगे वाहन!
विश्वविद्यालय मुख्य गेट के सामने से गोरखपुर क्लब होते हुए आयकर भवन तिराहा तक सामान्य यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
पैडलेगंज से छात्रसंघ भवन चौराहा होकर रोडवेज तक जाने वाली बसें मतगणना होने तक मोहद्दीपुर चौराहा होकर रोडवेज बस डिपो जाएंगी। इसी प्रकार रोडवेज से छात्रसंघ भवन की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन यूनिवर्सिटी चौराहा से मोहद्दीपुर होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे।
मोहद्दीपुर चौराहा से विश्वविद्यालय चौराहा तक आने वाले छोटे वाहन पांडेय पेट्रोल पंप से दाहिनी तरफ मुड़कर जगदंबा शक्तिपीठ तिराहा से रेलवे स्टेशन रोड होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे।
यूनिवर्सिटी मेनगेट से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
हिन्दमोर्चा टीम गोरखपुर!