भीषण गर्मी में बरेली में बिजली एवं पानी संकट
हिन्द मोर्चा संवाददाता
हाईटेंशन लाइन टूटने से गहराया बिजली संकट
बरेली।।जैसे जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो रहा है वैसे वैसे बरेली में बिजली एवं पानी का संकट गहराता जा रहा है। बीती रात आँधी की दस्तक से ट्रांसफार्मर एवं हाईटेंशन लाइन में फाल्ट के चलते लोग रहे परेशान। आंधी आते ही हाईटेंशन लाइन टूट गयी जिस से की शहर में बिजली संकट गहरा गया एवं घण्टों बिजली गायब रही ।
बीती शाम तेज हवा ने एक दम आंधी का रूप ले लिया जिस से शहर से गाँव तक घण्टों बिजली गुल रही। हवा में कई जगह हाईटेंशन लाइन का तार पेडों से टकराने पर टूट गया और साथ ही ट्रांसफार्मर से भी धुंए निकल गए ।
भीषण गर्मी ने लोगों जा जीना मुश्किल कर दिया शहर में आये दिन ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर एवं लाइनों में से धुंए निकल रहे हैं जिसकी वजह से बिजली विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों की तो नींद उड़ी ही है साथ ही साथ शहरवासी भी परेशान हैं।
कल आई आंधी ने कई ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की सप्लाई को बाधित किया जिससे परसाखेड़ा, नदौसी ,गौटिया, मथुरापुर, तिलियापुर, महेशपुरा , किला, दुर्गानगर, जोगी नवादा कर्मचारी नगर आदि इलाकों में घण्टों बिजली गुल रही।