भारत सरकार में वित्त मंत्रालय की समिति के सदस्य बने युवा भाजपा नेता विकास तिवारी
👉 विकास तिवारी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य नामित
👉 विकास तिवारी बने वित्त मंत्रालय भारत सरकार की सलाहकार समिति सदस्य
जलालपुर अंबेडकरनगर। भारत सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में जिले के युवा भाजपा नेता विकास तिवारी को नामित किया गया है । उन्हें यह दायित्व उनके हिंदी भाषा के प्रति लगाव एवम प्रगतिशील विचारों तथा समाजसेवा के प्रति उल्लेखनीय कार्य हेतु दिया गया है । भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राजभाषा विभाग द्वारा श्री तिवारी के का नाम का अनुमोदन किया गया है ।
वित्त मंत्रालय की इस समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के मिलाकर 5 सांसदों, सहित 3 गैर सरकारी सदस्यों को नामित किया जाता है । भारत सरकार के वित्त मंत्री इस समिति के अध्यक्ष, एवं वित्त राज्यमंत्री उपाध्यक्ष होते हैं ।
सदस्य के रूप में यह उपलब्धि जनपद के निवासी विकास तिवारी को प्राप्त हुई है ।
जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मधईपुर, जीवत गांव के निवासी श्री विकास तिवारी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं, सामाजिक कार्यों में संलग्न हैं । श्री तिवारी लखनऊ विश्वविद्यालय से शिक्षा पूर्ण करने का उपरांत देश हित व समाज सेवा के कार्य में लग गए । इसके लिए उन्होंने राजनीति को माध्यम बनाया और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ कर कार्य करने लगे । भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा , भाजयुमो में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे , भाजपा अंबेडकरनगर जिला मंत्री एवं 279 विधानसभा आलापुर में मुख्य चुनाव प्रभारी सहित विभिन्न संगठनात्मक पदों पर रह कर कार्य किया ।
श्री तिवारी प्रगति वेलफेयर सोसाइटी नाम की गैर सरकारी संस्था के अध्यक्ष है जिसके माध्यम से शिक्षा, पर्यावरण संबंधी जागरूकता एवम संरक्षण , नौजवानों के हितों एवम बेहतर दिशा निर्धारण हेतु सराहनीय प्रयास कर रहें है । उनका सदस्य बनाया जाना संगठन के प्रति निष्ठा एवम विचारधारा के प्रति समर्पण का पुरस्कार माना जा रहा है ।
विकास तिवारी की सदस्य नामित होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी , विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे , जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा, नपाप अध्यक्ष सरिता गुप्ता, शिवपनायक वर्मा, रामप्रकाश यादव, डॉ आंनद बहल,यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद, पूर्व विधायक सुभाष राय, संजू देवी, अनीता कमल, त्रिवेणी राम, जयराम विमल, वरिष्ठ नेता अवधेश द्विवेदी, मनोज गुप्ता गुड्डू, ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, संजय सिंह, उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह, डा. राणा रणधीर सिंह, मनोज मिश्रा, सुमन पांडे, महामंत्री देव पटेल, बाबा राम शब्द यादव,अमरेंद्र कांत सिंह, सुरेश कन्नूजिया, दशरथ यादव, विवेक पांडेय, जितेंद्र कन्नौजिया,अनंतराम मिश्र, स्वामीनाथ यादव,हरीश शुक्ल, सुदीप मिश्रा, केशरीनंदन त्रिपाठी आदि नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है ।