भारत नेपाल सरहद की पगडंडियों पर बढ़ी चौकसी, एसएसबी व पुलिस की जांच तेज
हिन्दमोर्चा न्यूज महराजगंज/ सोनौली।
महराजगंज/गणतंत्र दिवस एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट है। घुसपैठ की आशंका को देखते हुए एसएसबी 66वीं वाहिनी सोनौली बार्डर पर स्तिथ गेट नम्बर एक पर लगातार डाग के साथ चेकिंग कर रही है, और कोतवाली क्षेत्र की खनुआ चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने पगडंडी रास्तों पर अपनी गश्त बढ़ा दी है।
सोनौली खनुआ, हरदी डाली व कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के पगडंडी मार्ग पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने घंटों सघन जांच की।
एसएसबी जवानों की एक टुकड़ी नौतनवा-खनुआ मार्ग पर डंडा पुल पर भी लगा दी गई है। यहां एसएसबी इंस्पेक्टर विपिन शर्मा, एएसआई मदनलाल, मुख्य आरक्षी रघुवीर सिंह, मोहम्मद जवीन, सर्वेश कुमार, दुर्गेश कुमार सिंह व खनुआ चौकी इंचार्ज राम रतन यादव, अखिलेश, मनोहर सिंह, मनीष कुमार, सूर्य प्रकाश व अक्षय कुमार ने भारत व नेपाल से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की।
सोनौली बार्डर पर अपराधियो की घुसपैठ पर एसएसबी जवान नजर रखे हुये है ।गेट नम्बर इंस्पेक्टर ने बताया की हर गाडी की चेकिंग हो रही है पहचान पत्र देख कर पूछ ताछ किया जा रहा है।
खुफिया विभाग भी नेपाल तथा सरहद के हर कोने पर अपनी निगाह बनाए हुए है। एसएसबी 66 वीं वाहिनी के कार्यवाहक सेना नायक बरजीत सिंह का कहना है कि गणतंत्र दिवस व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज।