भारतीय नववर्ष के स्वागत में पतित पावनी मां सरयू का पूजन दुग्धाभिषेक और 21000 दीपों से हुई महाआरती
टाण्डा( अम्बेडकर नगर). नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति टांडा के तत्वावधान में वासन्तिक नवरात्र के प्रथम दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय नववर्ष के स्वागत में पतित पावनी ,जगत तारिणी मां सरयू का पूजन दुग्धाभिषेक और 21000 दीपों की महाआरती हर्षोल्लास के साथ की गई ।भारतीय कालगणना अत्यंत प्रामाणिक और वैज्ञानिक आधार पर निर्धारित है।
विक्रम संवत 20 79 के प्रथम दिवस की शायं काल टांडा नगर के सरयू तट पर स्थित ऐतिहासिक प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर के समीप सरयू की पवित्र जलधारा में बनाए गए भव्य मंच पर पुरोहित पंडित राकेश मिश्र ने यजमान दंपति यथा आनंद कुमार अग्रवाल, दिनेश नारायण सिंह राजेश कुमार साहू ,दीपक केड़िया को संकल्प कराकर विधि विधान से पूजन करवाया।
नगर और आस पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं बालक -बालिकाओं एवं पुरुषों ने बहुत आस्था एवं हर्षोल्लास के साथ अपने घरों से पूजा के थाल में सजाकर लाए गए दीपों से मां सरयू की आरती की। गोधूलि बेला में संसद धोनी के बीच प्रज्वलित हजारों दीपों की आभा माई ज्योति से वातावरण प्रकाशमान हो उठा।
वैदिक मंत्रों से सफर वाचन के मधुर परों के साथ घंटे घड़ियाल की ध्वनि अलौकिक वातावरण उनका रही थी महाआरती के पश्चात उपस्थित जनसमूह नर्सरी यू जी के जल में दीपदान सिया पावन जलधारा में झिलमिलाते दीपों का समूह ऐसा मनोहर दृश्य उत्पन्न कर रहा था जैसे लव संवत्सर का स्वागत करने के लिए स्वयं तारा मंडल धरती पर उतर आया होकर काम स्थल को फूल मालाओं विद्युत बल्बों, ॐ अंकित केसरिया ध्वजों, और शुभकामना पटों से सजाया गया था ।
समारोह स्थल की व्यवस्था में सरदार त्रिलोक सिंह ,बजरंगी लाल सोनी, आकाश शाह,राकेश कनौजिया, रामलला सोनी ,अंकुर सिंह, दिव्यांशु नारायण सिंह ,पप्पू यादव,दिनेश कश्यप, गौरव धवन,अपर्णा सिंह, अनुष्का,हर्षिता, सेजल, आदि लगे थे।
समिति के महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने महाआरती के आयोजन में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को नव संवत्सर की शुभकामना देते हुए नदियों, जल स्रोतों की शुध्दता,पवित्रता और अविरलता बनाये रखने के लिए जागरूक रहने का आह्वान किया। अन्त में सभी का आभार प्रकट करते हुए श्री राम नवमी तिथि को आयोजित होने वाली शोभायात्रा में रहने का निवेदन किया।