Local

भट्टा मालिकों ने मिट्टी ढुलाई डंफरो से सड़क को किया ध्वस्त

  • भट्टा मालिकों ने मिट्टी ढुलाई डंफरो से सड़क को किया ध्वस्त
  • ताजुद्दीनपुर से लेकर इंमली गांव चौहान का पूरा तक हजारों गड्ढे में मार्ग तब्दील
  • बदहाल सड़कों का जिम्मेदार आखिर कौन❓

दोस्तपुर सुल्तानपुर विकास खन्ड दोस्तपुर क्षेत्र के इंमली गांव में बाबा भट्टा मालिक के द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी की ढुलाई से ताजुद्दीनपुर से इंमली – खानीपुर मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। रोड में जगह जगह जानलेवा गड्ढे होने से दुर्घटना की अंशाका हमेशा बनी रहती है। थोड़ी सी बरसात होती है तो बहुत से मोटरसाइकिल, साईकिल सवार आये दिन गिर कर चोटहिल हो रहें है। ज्यादा तर तो स्कूल के लड़के एवं लड़कियां गिर रहें हैं। ओबर लोडिंग डंपरों से सड़क मार्ग को इंमली गांव चौहान का पूरा के पास क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके अलावा इसी रोड को खानीपुर गांव के निवासी उदय प्रकाश चौवे के खेत की मिट्टी ढुलाई करते ओवर लोडिंग चार डंपरों को कई बार विरोध करने के वावजूद डंपर चलवा कर दूसरी बार फिर से रोड़ को क्षतिग्रस्त करने का कार्य किया है।

जिससे कि लोग साईकिल, मोटरसाइकिल सवार आये दिन गिर कर चोटहिल हो रहें है। बाबा भट्टा मालिको ने ताजुद्दीनपुर से जाने वाली इंमली गांव,खानीपुर तक किया जिसमें एक सैलखा निवासी ई रिक्सा को टक्कर मारकर पलट दिया। इस बार डंपरों द्वारा मिट्टी ढुलाई का कार्य को खानीपुर गांव के ठाकुरों द्वारा बिरोध करने पर भठ्ठा मालिक ने ढुलाई कार्य बन्द करवाया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!