ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित
जलालपुर, अंबेडकरनगर। जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के वाजिदपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर पर चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण संपन्न हो गया। चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षा क्षेत्र के वाजिदपुर ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर सम्पन्न हुआ ।
कार्यशाला में शिक्षामित्रों और शिक्षकों के प्रथम बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रथम सत्र में उपस्थित शिक्षको को क्विज और डिबेट के माध्यम से पूर्व में दिए गए प्रशिक्षण का अभ्यास कराया गया।द्वितीय सत्र में उपस्थित शिक्षकों को कार्यकुशलता वृद्धि हेतु प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संवाद करते हुए जिज्ञासा का समाधान किया गया।
प्रशिक्षण ले रही अध्यापिका किरण यादव ने बताया कि भाषा और गणित के प्रशिक्षण से शिक्षण गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी।प्रशिक्षण के बाद विद्यालय में पढ़ते समय इसका खूब लाभ मिलेगा। नई शिक्षा नीति के तहत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत
संख्यात्मक गणनाओं से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन के पहले सत्र का आरंभ मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से लेकर पांच तक के समस्त अध्यापकों को यह प्रशिक्षण दिया जाना है।प्रशिक्षण में शिक्षकों का अलग अलग बैच बनाकर मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता से संबंधित अनिवार्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के एआरपी मित्रसेन वर्मा, ध्रुव सेन यादव, उमेश यादव, दिनेश कुमार वर्मा तथा मोहम्मद कासिम कार्यशाला समन्वयक एवं मार्गदर्शक की भूमिका निभाई।प्रशिक्षण में चंद्रकांत, सीमा श्रीवास्तव,शर्मिला देवी, रेखा दुबे, बिंदु त्रिपाठी, इंद्रेश कुमार, देवव्रत यादव, प्रियंका शुक्ला समेत अनेक अध्यापक शामिल हुए।