Local

बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्टफ़िल्म “मेरा हीरो” के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने भेजा बधाई सन्देश_

बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्टफ़िल्म “मेरा हीरो” के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने भेजा बधाई सन्देश_

मैं कवि शर्मा को इस प्रकार के प्रयास के लिए बधाई देते हुए फ़िल्म ‘मेरा हीरो’ की सफलता की कामना करता हूँ -: अशोक गहलोत

झुंझुनूं – (राजस्थान) -: डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं बैनर तले बनी बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित सामाजिक प्रेरणादायक हिंदी शॉर्ट मेरा हीरो के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई सन्देश भेजा है। अभियान संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया के मार्गदर्शन में बनी इस फ़िल्म के निर्माता/ निर्देशक व लेखक मनोज मन्नू परदेशी है।

Also read : Bachchhan Pandey का अंदाज UP पुलिस को आया पसंद, कहा- ‘भाई हो या गॉडफादर, भौकाल सिर्फ कानून का चलेगा’

सन्देश में गहलोत ने लिखा कि बालिकाओ की गरिमा को प्रतिष्ठित करने के लिए “बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ” जैसे अभियान महत्वपूर्ण है। हमारी समृद्ध संस्कृति इस परम्परा की संवाहक भी रही है। सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में फिल्मो का महत्वपूर्ण योगदान है। मैं कवि शर्मा को इस प्रकार के प्रयास के लिए बधाई देते हुए फ़िल्म ‘मेरा हीरो’ की सफलता की कामना करता हूँ।

Also Read : Russia Ukraine War Breaking: यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की ने स्वीकार किया पुतिन का प्रस्ताव, शांति वार्ता के लिए तैयार, जानें- FB पोस्‍ट पर क्‍या कहा

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!