बीकेटी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
-
बीकेटी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
लखनऊ बीकेटी इंदौरा बाग समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए डॉक्टर जे पी सिंह की अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में मनोचिकित्सक डॉ0 अभय सिंह द्वारा 47 मनोरोगी को उपचार प्रदान किया गया।
शिविर मे मानसिक दिव्यांग प्रमाणपत्र हेतु 29 मानसिक मंदित रोगी आए थे जिनमें से 12 मानसिक रोगियों का पूर्व में ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा प्रमाणपत्र जारी किया जा चुका था इसके अतिरिक्त 09 मानसिक रोगियों को मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु KGMU लखनऊ भेजा गया तथा 08 मानसिक मंदित रोगी का प्रमाणपत्र जारी किया गया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम लखनऊ से मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता रवि द्विवेदी निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी श्रवण कुमार कम्युनिटी नर्स संजय कुमार केस रजिस्ट्री असिस्टेंट आदेश पांडे वार्ड असिस्टेंट सैयद कल्बे राजा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अधिकारी व कर्मचारी द्वारा सहयोग किया गया।