Local

बसपा प्रत्याशी प्रतीक पांडे ने अहिरौली थानाध्यक्ष पर धमकी देने और चुनाव प्रचार करने से रोकने का लगाया आरोप

  • बसपा प्रत्याशी प्रतीक पांडे ने अहिरौली थानाध्यक्ष पर धमकी देने और चुनाव प्रचार करने से रोकने का आरोप लगाया

अम्बेडकरनगर:विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी प्रतीक पांडे ने अहिरौली थानाध्यक्ष पर धमकी देने और कार्यकर्ताओं को दुर्भावना से ग्रसित होकर चुनाव प्रचार करने से रोकने का आरोप लगाया है श्री पांडे ने  चुनाव आयोग से थानाध्यक्ष की लिखित शिकायत करते हुए कहांकि थानाध्यक्ष के रहते निष्पक्ष चुनाव होने पर संदेह व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग को पत्र भेजकर अहिरौली  थानाध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग की है।

प्रतिक पांडे ने कहा कि अहिरौली थानाध्यक्ष  रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है इनके द्वारा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है और चुनाव रोकने के लिए कहा जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

उन्होंने चुनाव आयोग से थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है और कहाकि थानाध्यक्ष रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है । मेरे शिकायत का समुचित संज्ञान लेते हुए जांच के बाद थानाध्यक्ष को यहां से हटाया जाए जिससे चुनाव प्रचार और चुनाव का अन्य कार्यक्रम बिना भेदभाव के संचालित हो सके।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!