बलरामपुर चीनी मिल यूनिट अकबरपुर के अपर महाप्रबंधक रविन्द्र सिंह ने किसानों को किया प्रेरित
दोस्तपुर/ सुल्तानपुर. दोस्तपुर क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में सोमवार को बलरामपुर चीनी मिल यूनिट अकबरपुर के अपर महाप्रबंधक रविन्द्र सिंह ने किसानों को चीनी मिल में गन्ना अधिक मात्रा में आपूर्ति करने के साथ गन्ने की खेती किसानों को करने के लिए प्रेरित किया।
गन्ना कृषकों को गन्ने की आपूर्ति अपने सप्लाई कोड पर करने की जानकारी देने एवं उन्नतशील गन्ना प्रजाति की बुवाई करने किस्म सीओ 15023, सीओ 14201, सीओ 0118 की बुआई की जानकारी देते हुए [ सीओ 0238 ] गन्ने की बुवाई वाले हर प्लाट में ट्राइकोडरमा उपचार की मीटिंग के द्वारा ज्यादा क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करने एवं गन्ना का अच्छी पैदावार हेतु सुझाव एवं स्प्रे हेजा स्टॉप एनपीके करने और सीएसआर के तहत दिए जाने वाले कृषि यंत्र संबंधी विशेष जानकारी छोटे ट्रैक्टर, स्प्रे मशीन, ट्रैक्टर चलित,स्प्रे मशीन बैटरी, पर भारी छूट पावर टिलर, यम वी पलाऊ, किसानों को 50% छूट पर बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है।
श्री उमा शंकर पान्डेय उप गन्ना प्रबंधक गन्ना किसानों को किसानों को कोराजन का डेचिंग करने की जानकारी ( टॉप बोरर प्रबंधन ) पेडी में बायो पोटास डालकर मिट्टी चढ़ाने एवं गन्ना प्रजाति सीओ 0238 सभी प्लाट में ट्राइकोडरमा कल्चर बनाकर डालने हेतु ( रेड राट प्रबंधन ) की जानकारी दी जिसमें उपस्थित कृषकों के इस प्रकार से है। अखिलेश कुमार बर्मा ( प्रधान) रामजीत वर्मा, धीरज धुरिया,संतराम,राम भवन बर्मा,चंद्र प्रकाश वर्मा, दिनेश मौर्या, सुरेश वर्मा, दोस्तपुर गन्ना ट्रांसपोर्टर चंद्रिका सिंह, खानीपुर निवासी ओंम प्रकाश सिंह, गन्ना किसान जितेन्द्र प्रताप सिंह “पत्रकार” उपस्थित रहे।