टाण्डा (अम्बेडकर नगर ): भारतीय जनता पार्टी से टाण्डा विधानसभा के उम्मीदवार कपिल देव वर्मा ने टाण्डा नगर के मोहल्ला मुबारक पुर में चौपाल को सम्बोधित किया। चौपाल में माताओं और बहनों के साथ सैंकड़ों लोग में उपस्थित रहे।
चौपाल को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए सबसे अधिक कार्य किया है ।
आवास योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी गयी। उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर दिया गया। करोना काल में गरीब माताओं-बहनों के खाते में पैसा डालने का कार्य भाजपा सरकार ने किया। भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया।आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं सबसे अधिक सुरक्षित हैं।
कपिल देव वर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी निवासियों के उत्थान के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।हमारी सरकार ने बिना किसी भेद भाव के सबका विकास किया। गुंडे माफिया जेलों में पहुँच चुके हैं। प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है।कपिल देव वर्मा ने उपस्थित जनसमूह से अपने और पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगा और निवेदन किया कि आने वाली तीन मार्च को कमल के निशान वाले बटन को दबा कर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएं।
चौपाल कार्यक्रम में गौतम उपाध्याय, दुर्गेश पाठक ,मनोज साहू, संतोष अग्रवाल, कृष्ण कुमार सोनी, राम सूरत मौर्या, शालिनी पाण्डेय, पण्डित अजीत द्विवेदी, अजय सोनी ,मनोज यादव, कौशल मौर्या, सुनील मोदनवाल, जितेंद्र सोनी बृजेश सोनी, विमलेश विश्वकर्मा,सुनील कुमार मांझी, अमित साहू, कुलदीप कन्नौजिया,सूर्या गुप्ता , सनी मद्धेशिया ,रवि जायसवाल, विशाल मद्धेशिया समेत अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।