फायर ब्रिगेड कांस्टेबल के साहसिक कदम से टला बड़ा हादसा, लोगों में हो रही प्रशंसा
जलालपुर ,अंबेडकर नगर। फायर ब्रिगेड के हेड कांस्टेबल के साहसिक कदम के चलते दो स्थानों पर बड़ा हादसा होने से टल गया जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है । बताते चलें कि नगर के छाछू मोहल्ले में शनिवार की सुबह नसीम हलवाई के घर में खाना बनाते वक्त अकस्मात गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया जिसके परिवार में हाहाकार मच गया सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के हेड कांस्टेबल एस पाठक ने साहसिक कदम दिखाते हुए किसी तरीके से लगी सिलेंडर मे आग पर काबू पाया ।
इसी कड़ी में जलालपुर के ब्लॉक के सामने डॉ भानु शंकर यादव के घर में चाय बनाते समय शनिवार 4.30बजे अकस्मात सिलेंडर में आग लग गई जिससे सिलेंडर जलने लगा इसे देख परिवार वा आस पास मे भगदड मच गया। यहा भी यश पाठक मय कर्मियों के साथ पहुंचे घर में घुसकर आग पर काबू किया । कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन यश पाठक के इस साहसिक कदम के चलते नगर व क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है।
Also Read : कबरन गांव से गायब हुए तीन भैंसें चोरो ने बाङे हादसे को दिया अंजाम