पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टांडा कोतवाली में चलाया गया सफाई अभियान
टांडा(अम्बेडकरनगर) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टांडा कोतवाली में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान टांडा कोतवाल ब्रिजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सिपाहियों के साथ पूरे कोतवाली की साफ-सफाई की गई ।
टांडा कोतवाल ने कहा कि ब्रिजेंद्र शर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए वातावरण की शुद्धता जरूरी है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से दैनिक व्यवहार में भी परिसर और आवास की स्वच्छता के प्रति गंभीर रहने की सलाह दी। साफ सफाई से वातावरण शुद्ध रहता है जो हम सभी के लिए अति आवश्यक है इसलिए हम सभी को स्वच्छता अभियान में विशेष जोर देना चाहिए ।
पुलिसकर्मियों ने थाने के मुख्यद्वार और भीतर उग रही घास आदि साफ की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दो घंटे तक थाना परिसर और आसपास सफाई के लिए अभियान चलाया।सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा निकलवाकर उसे समुचित तरीके से यथास्थान पहुँचाया गया । प्लास्टिक कचरा, गीला कचरा, सूखा कचरा का संग्रह एवं निपटान अलग-अलग किया गया ।