पी०एम०स्वनिधि के लाभार्थियों को न०पं०सोनौली की अध्यक्षा कामना त्रिपाठी, ने वितरित किया प्रमाण पत्र
पी०एम०स्वनिधि के लाभार्थियों को न०पं०सोनौली की अध्यक्षा कामना त्रिपाठी, ने वितरित किया प्रमाण पत्र।
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ सोनौली.
महराजगंज: नगर पंचायत सोनौली कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष कामना त्रिपाठी, ने पीएम स्वनिधि योजना, के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण रेहड़ी पटरी दुकानदारों को आर्थिक तंगी के साथ अपनी आजीविका चलाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
ऐसे रेहड़ी पटरी दुकानदारों को उनके स्वरोजगार को नये सिरे से शरू करने हेतु दस हजार,बीस हजार एवं पच्चास हजार तक का बिना गारंटी ऋण मा०प्रधानमंत्री जी द्वारा मुहैया कराने का कार्य किया गया निश्चित रूप से यह सराहनीय कार्य है।जिससे रेहड़ी पटरी दुकानदारों को अपनी आजीविका चलाने में काफी मददगार साबित हुआ है।
इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव,पप्पू सिंह,विजय यादव,सोनू कुमार,अजित यादव सहित नगर पंचायत के कर्मचारी गण एवं लाभार्थी, मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.
के एम सी ने तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली निकाल कर किया आम जन को जागरुक.
के एम सी अस्पताल ने 31 मई को विश्व तम्बाकू दिवस के रूप में बड़े धूम धाम से जन जागरूकता रैली कर तम्बाकू निषेध का संदेश जन जन को दिया । जन जागरूकता रैली को अस्पताल के सी ई ओ डा एस एम रफ़ीक , आई टी एम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा गौतम,नर्सिंग कालेज की प्राचार्य डा भानुप्रिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर ज़िला मुख्यालय से रवाना किया ।
रैली में तम्बाकू निषेध पर छात्र छात्रों ने सूक्तियों पर आवाज़ें बुलंद किया, आम जन को तम्बाकू से होने वाले नुक़सान के प्रति सचेत किया साथ ही तम्बाकू सेवन के दुष्परिणाम पर विशेष ज़ोर दिया।रैली ज़िला मुख्यालय से प्रारम्भ होकर सक्सेना चौक से होते हुए माउपाकड चौराहे तक गयी।उसके बाद रैली के एम सी अस्पताल पहुँची वहाँ पहुँचने के बाद रैली गोष्ठी में बदल गयी ।
गोष्ठी में कैंसर रोग सर्जन डा अविनाश रेड्डी ने बताया की आज कल मुख कैंसर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसका मुख्य कारण है तम्बाकू सेवन ।तम्बाकू सेवन का लत जितना लोगों को मज़ेदार लगता है उतना ही जानलेवा ।साथ ही एक बार कैंसर हो जाने पर आर्थिक स्थिति तो बिगड़ती ही है साथ ही बाल बच्चे एक अनाथ के जैसे हो जाते है।
वही आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा गौथम ने आयुर्वेदिक सिद्धांत पर नशा मुक्ति के उपाय भी बताए।इस कार्यक्रम के सहयोगी संस्था इसमाँइल हेल्थ के संयोजक विकाश स्वरूप ने कहा की यदि आम जन तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध के प्रति जागरूक हो जाय तो भारत को तम्बाकू मुक्त किया जा सकता है ।