पीएम मातृवन्दना योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उन्हें कुपोषण से मुक्त कराने में मिली सफलता
जलालपुर।अम्बेडकरनगर। : प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना के तहत धात्री व गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उन्हें कुपोषण से मुक्त कराने में सफलता मिली है।इस योजना के लाभ से प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की होने वाली असमय मौत में भारी कमी आई है।
केंद्र में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गर्भवती व धात्री महिलाओं और शिशुओं को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की शुरूआत की गई।इस योजना में महिलाओं को गर्भवती होने के बाद उनके पौष्टिक आहार के लिए बैंक खाता में प्रथम क़िस्त एक हजार रुपये भेजी जाती है।गर्भवती महिलाओं में पल रहे भ्रूण में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रोगों से दूर रखने के लिए पहला टीका लगाने के बाद उनके खाता में दो हजार रुपये भेजा जाता है।
प्रसव के उपरांत शिशु को पहला टीका लगने के बाद माताओं के खाता में दो हजार रुपये मातृवंदना योजना के साथ जननी सुरक्षा की 1400 रुपये की धनराशि खाता में भेजी जाती है।गर्भ धारण के बाद से और शिशु के जन्म के बाद केंद्र सरकार माताओं के खाता में कुल 6400 रुपये देकर माताओं और शिशु को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का प्रयास सार्थक हो रहा।प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की धनराशि से गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार खरीदने में रुपया बाधक नही बन रहा है।
जलालपुर तहसील में नगपुर और भियांव दो सीएचसी है।तहसील क्षेत्र में कुल 188 ग्राम पंचायतों में लगभग 341 राजस्व गांव है।इसी के साथ ही नगरपालिका जलालपुर में कुल 28 वार्ड है।बिगत साढ़े चार वर्षों में तहसील क्षेत्र में कुल गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया।
सीएचसी भियांव बीपीएम मोहम्मद आशिफ ने बताया कि अब तक कुल दो करोड़ 93 लाख 60 हजार रुपये प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना के तहत कुल 5872 लाभार्थियों को दिया गया है।शेष बचे 711 लाभार्थियों का डाटा फीड है जल्द ही धनराशि भेजी जाएगी।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि पंजीकृत 8767 लाभार्थियों के खाता में अब तक तीन करोड़ 98 लाख 60 हजार रुपये धनराशि भेजी गई है।शेष बचे लाभार्थियों को धनराशि जल्द ही भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ समय समय पर मिलने से पौष्टिक आहार खरीदने में काफी सहूलियत मिली है।सबसे अच्छी बात है कि इस राशि को पाने के लिए कही दौड़ना नही पड़ता।आशा बहु घर आकर कागजात ले जाती है और रुपया सीधे खाता में आ जाता है।नीतू राजभर कुलहिया पट्टी गरीब महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना एक बरदान साबित हो रही है।
सरकार द्वारा दिये गए धनराशि से फल मेवा आदि खरीदकर फायदा मिला।साबरीन पछिम तरफ जलालपुर गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए जब से प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना का दिया जा रहा है तब से महिलाओं में खून की कमी नही हो रही है।प्रशव कि दौरान होने वाली मौत में भारी कमी देखी जा रही है।
डॉ राकेश कुमार अधीक्षक सीएचसी जलालपुर