पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल की अध्यक्षता में बोर्ड की आवश्यक बैठक संपन्न हुई!
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज!
दिनांक 29 /3 /2022 को नगर पालिका परिषद महराजगंज में 41 वे बोर्ड की आवश्यक बैठक, पूर्व में निर्धारित एजेंडे के अनुसार अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल की अध्यक्षता में किया गया! जिसमें पिछली कार्रवाई को मोहम्मद शमीम खान प्रधान लिपिक, द्वारा पढ़कर सुनाया गया तथा सर्वसम्मति से पिछली कार्रवाई की पुष्टि की गई, एवं नए एजेंडे के अनुसार बोर्ड मीटिंग की कार्रवाई प्रारंभ की गई! बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आम जनमानस के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जल निकास की व्यवस्था कर लिया जाए!
आगामी वित्तीय वर्ष 2022,23 के बजट( अनुमानित आय व्यय) को नगर पालिका बोर्ड द्वारा विभिन्न स्रोतों से आए मूल्य 3278.0 लाख रुपए एवं व्यय ₹3339.00 लाख रुपये पर बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से अपनी संस्तुति व्यक्त की गई! तत्पश्चात टैक्सी स्टैंड की नीलामी प्रारंभ की गई, जिसमें कुल 4 व्यक्तियों द्वारा निर्धारित शुल्क पालिका में जमा कर नीलामी में भाग लिया गया! नीलामी में सर्वाधिक बोली मेसर्स शुभम कंस्ट्रक्शन प्रोपराइटर गणेश प्रसाद शुक्ल, की रही जो वित्तीय वर्ष 2021 22 से लगभग 04.00 लाख रुपए अधिक की रही है!
सरोजिनी नगर के रैन बसेरा में स्थित शौचालय की सर्वाधिक बोली उमेश राय एवं वीर बहादुर नगर में स्थित शौचालय की सर्वाधिक बोली शिवम कश्यप की रही जिसे स्वीकृत कर लिया गया है! इस अवसर पर नगर पालिका के निम्न सभासद गण उपस्थित रहे, शत्रुघ्न, रामप्रीत, गामा प्रसाद, अनिल वर्मा, अमितेश गुप्त, राजीव कुमार, मुरली मनोहर, ईश्वर चंद, प्रीति सिंह, रामविलास यादव, महेंद्र गुप्ता, संतोष पटेल, राघवेंद्र मिश्र, लालजी गुप्त, धर्मा देवी, मोहित मदन मद्धेशिया, आकाश श्रीवास्तव, तथा सभासद प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव, नरसिंह विश्वकर्मा, अविनाश गुप्ता, एवं प्रधान लिपिक मोहम्मद शमीम खान,कैशीयर विनोद कुमार जयसवाल, रमेश चंद्र संपत्ति लिपिक, सफाई नायक लाल बहादुर, तथा नगर पालिका परिषद महराजगंज के इत्यादि कर्मचारी गण उपस्थित रहे!
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज!