“पानी नहीं केवल स्तनपान” विषय पर वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन
अंबेडकर नगर 26 मई 2022। प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश शासन के अध्यक्षता में “पानी नहीं केवल स्तनपान” विषय पर वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन समय 12:00 बजे दोपहर से 2:00 बजे के बीच किया गया जिसमें सभी जनपदों के एनआईसी पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका एवं 15 लाभार्थियों ने उक्त लाइव टेलीकास्ट को एनआईसी में सुना।
साथ ही सभी संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर वेबकास्ट के माध्यम से स्मार्टफोन द्वारा किया गया, जिसमें 2182 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम में आशा ,आशा संगिनी, गर्भवती/ धात्री माताओं को शामिल करते हुए कुल 34690 लाभार्थियों ने सीधे जुड़कर जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की मुख्य थीम” पानी नहीं केवल स्तनपान एवं निरंतर स्तनपान” विषय पर डॉ रेनू श्रीवास्तव, डॉ सलमान खान एवं डॉ मनोज कुमार सिंह ने विस्तृत प्रकाश डालते हुए यह बताया कि यदि हम समय पर स्तनपान प्रारंभ कर दें तथा 06 माह तक केवल स्तनपान कराएं तथा स्तनपान की निरंतरता जारी रखें तो 20% नवजात शिशुओं की मृत्यु को रोका जा सकता है।वीडियो कास्ट में निदेशक बाल विकास पुष्टाहार डॉक्टर सारिका मोहन ने बताया कि गर्मी के दृष्टिगत प्रसांगिक विषय होने के कारण इस माह का थीम “पानी नहीं केवल स्तनपान रखा गया तथा भविष्य में विषयगत बिंदुओं पर इसी प्रकार से “पोषण पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।