पांच साल से बन रही सड़क अभी भी अधूरी, कार्यदायी संस्था पटरी खोद कर हुई लापता
दोस्तपुर (सुल्तानपुर). पांच साल से बन रही सड़क अभी भी नहीं बन सका, कार्यदीई संस्था दस दिनों से पटरी खुदा कर लापता, खुदाईकिए गए पटरी में पानी भरा, पटरी न बनने से बढ़ चुका है खतरा।
दोस्तपुर नगर पंचायत सीमा में सड़क की पटरी पीच कराने के लिए दस दिन पहले कार्यदायी संस्था ने जी सी बी से दो मीटर चौडा़ई में खोद दिया खुदाई के समय नगर पंचायत की पेय जल की पाईप टूटने से पानी भर गया है सड़क के बाद बने दुकानदार, अनेक घर वालों को आने जाने में काफी परेसानियां उठानी पड़ रही है।
सड़क पर गिट्टियां गिराऐ जाने के कारण दुर्घटनाओं को दावत दे रही है, कादीपुर से दोस्तपुर तक सड़क का चौडी़करण का काम पांच वर्ष से भी पहले से हो रहा है पर आज तक नही बन सका बेथरा गांव की पुलिया से शाहपुर तक की सड़क छः माह पहले बना पर घटिया निर्माण होने से जगह जगह सड़क टूट कर गड्ढे में परिवर्तित हो गए हैं।,
राम कुमार पांडे, राजाराम कंसकार, शिवकुमार बारी, संतोष कुमार पाल आदि का कहना है कि गढ्ढा होने से आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है लोगों का कहना है कि कार्यदायी संस्था का मालिक पूर्व मंत्री का भतीजा के नाम सड़क चौडी़करण का ठेका है फिल हाल पटरी की खुदाई पर काम न होने से लोग परेशान है।