Local

पाँच साल के कार्यकाल में सभासदों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से जम कर की अवैध वसूली, कोई लाखों तो कोई करोड़ों की बनाई चल एवं अचल संपत्ति, इसे लेकर अकबरपुर नगर वासियों में बना चर्चा का विषय

👉 काश इसे संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री जी कराते जांच के स्वर मुखर

   Report : राजा

अम्बेडकरनगर / प्रधानमंत्री आवास योजना  ने बना दिया सभासदों को लखपति व करोड़पति. देश के प्रधानमंत्री का एक सपना  था कि हर गरीबों के सिर पर छत हो और उनका एक आशियाना हो बस उन्हें सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री ने ड्रीम आवास योजना चलाया वहीं छप्पर व कच्चे मकान के नीचे अपना गुजर-बसर करने वाले गरीबों के चेहरे पर मुस्कान दिखी कि अब उनका भी सपना साकार होगा  और उनका भी एक मकान होगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का पैसा तीन किस्तों   में मुहैया कराती है, सरकार  द्वारा जब   लाभार्थी का पैसा आता है तो सभासदों द्वारा उसकी लिस्ट निकाली जाती है डूडा ऑफिस से और वही लिस्ट इनके लिए धन उगाही का जरिया बन जाता है  आवास धारकों से डूडा ऑफिस के अधिकारियों के नाम पर  दस हजार व  बीस  करके ले लेते हैं जबकि इस बात की भनक तक नहीं रहती डूडा ऑफिस  के  किसी भी कर्मियों को.

अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के लगभग 25 वार्डो के सभासद लखपति व करोड़पति होते नजर आ रहे हैं बात की जाए लाभार्थियों की तो कुछ ने तो बहुत पहले शिकायत की और शिकायत कर थक चुके अब कोई शिकायत करने का नाम ही नहीं लेता। मगर एक सवाल यह भी उठता है कि सरकार की इस योजना पर जो इन्होंने बंदरबांट किया है क्या इसकी निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई होगी   जरूरी नहीं होता कि हर मामले की वीडियो हो या कुछ ऐसा सबूत लेकिन अगर निष्पक्ष जांच की जाए तो चोर की दाढ़ी में तिनका  साफ पता चल  जाएगा तो वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने की ताली ठोक कर दावा करती है.

पिछले पाँच सालों में हमने भ्रष्टाचार मुक्त किया लेकिन दूसरी बार सत्ता में आने के बाद भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है   जब भी नगर पालिका क्षेत्र में लाभार्थियों का आवास का पैसा आता है तो सभासद द्वारा रखे हुए दलालों से वसूली कराते हैं  जो भी लाभार्थी पैसा देने से इनकार करता है उनका दूसरा किस्त रोक दिया जाता है.

अगर   सूत्रों की माने तो अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के कुछ सभासदों ने   आवास की कमाई से जमीन भी खरीद रखा है अब तक तो यही देखा गया है कि योगी सरकार जितने भी भ्रष्टाचारी नेता विधायक व मंत्री इनके द्वारा किए गए घोटाले को देखते हुए  इन सब को जेल का रास्ता दिखाने का काम किया है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ।अब देखना यह है कि उन्ही के रोल अदा कर रहे इन सभासदों पर क्या कार्रवाई करते हैं बाबा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!