Local

पशुआश्रय स्थल का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, मौके पर आला कर्मचारी अधिकारी रहे मौजूद

  • पशुआश्रय स्थल का किया निरीक्षण नोडल अधिकारी मौके पर आला कर्मचारी अधिकारी मौजूद।

संवाददाता अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के विकास खंड जहाँगीरगंज अंतर्गत पशुआश्रय स्थल तेन्दुआई खुर्द करौंदी मिश्र की जाँच नोडल अधिकारी आसुतोष सहाय पाठक द्वारा की गई । आपको बता दे कि पशुआश्रय स्थल की जाँच में नोडल अधिकारी को मौके पर सब कुछ षही मिला । नोडल अधिकारी के बताया कि मौके पर भूसा, चुन्नी चोकर ,साफ सफाई और पानी की पर्याप्त उपलब्धता पाई गई।

गर्मी के मौसम में पशुओं के रहने के लिए शेड की पर्याप्त व्यवस्था के साथ जानवरों को खाने और पीने पीने की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई । पशु आश्रय स्थल पर दो समरसेबुल चालू हालत। में मिले और जानवरों के लिए पानी की उपलब्ध पाया गया ।

मौके पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी योगेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी कमलेश कुमार ,जितेन्द्र प्रजापति पशु चिकित्साधिकारी मनोज कुमार यादव ग्राम प्रधान सुरेन्द्र पाण्डेय व सफाई कर्मचारियों के साथ ग्रामीण मौजूद रहे ।

नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों एवं पशु आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारियों से पूछताछ कर जानकारी लिया और सन्तुष्ट होने पर भी सम्बंधित कर्मचारियों को जानवरों के बेहतर देखभाल के लिए आगाह किया । पशु आश्रय स्थल पर कुल 156 जानवर में से 153 जानवर मौजूद मिले तीन जनवरों की बीमारी के कारण मौत होने की सूचना कर्मचारियों द्वारा दी गयी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!