पर्यावरण संरक्षण की दिशा में खुद को सक्रियता के साथ काम करने वालों का बढ़ाया हौसला
टाडा (अम्बेडकरनगर). वृक्ष धरा का आभूषण तो वहीं प्राणिमात्र के लिये जीवन दायिनी हमारे जीवन के लिए यह उतना ही उपयोगी है जितना जितना एक बीमार आदमी के लिए दवाई अब इस दिशा में हम कितना जागरूक है यह एक प्रश्न समाज के सामने उभर कर आता है कि क्या हम अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करने जैसी लापरवाही तो नही कर रहे है.
अगर ऐसा है तो वह दिन तो भी आएगा जब हम एक एक सांस के लिए सामान्य दिनों में भी वैसे ही तड़पेंगे जैसे कोरोना जैसे संक्रमण काल मे तड़पे थे उक्त बातें समाज के प्रत्येक बिंदुओं पर चिंता करने वाले पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने आज रुस्तमपुर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में खुद को सक्रियता के साथ काम करने वाले सन्दीप श्रीवास्तव ग्रीन अर्थ जया संचालक ने अबतक 5260 पेड़ लगाने वाले सन्दीप का मनोबल बढ़ाने और हर तरह साथ खड़े रहने का संकल्प लेने हेतु सहयोगी के रूप में खुद 40 वृक्ष लगाकर 5300 लगाकर मानवता के हित में कहकर समाज को झकझोरने का काम किया और कहा कि एक एक व्यक्ति को खुद को व्यवस्थित करने के नाते पेड़ लगाने का काम करना चाहिये
आज वृक्षारोपण में प्रमुख रूप नंदकुमार पांडे,अंकुर,विबेक,प्रेमचंद, बबलु, अजय,अभिषेक,फूलचंद ने बड़ी मेहनत से साथ दिया