परिवहन अधिकारी,यातायात पुलिस, विद्यालय प्रबंधक एवं अभिभावकों की बैठक हुई संपन्न.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.
-
बैठक में छाया स्कूली वाहनों के चालान का मुद्दा.
महराजगंज: सेन्ट जोसेफ स्कूल के सभागार में सहायक संभागीय अधिकारी आर. सी. भारतीय के नेतृत्व में यातायात जागरुकता के प्रचार-प्रसार हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस, इन्डिपिडेंट स्कूल एलाएंस के बैनर तले विभिन्न विद्यालय के प्रबंधकों के साथ अभिभावक व चालक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि सत्कार से हुआ। विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधको ने अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुये आऱ.आई. संजय सिंह ने बताया कि अभिभावक नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहनों से विद्यालय बिल्कुल भी न आने दें। अगर कोई नाबालिग बच्चा वाहन चलाते हुये पाया जाता है तो उसे तीन साल की कैद हो सकती है। वाहन का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किय जा सकता है। यातायात निरीक्षक ने दो पहिया वाहन चलाते हुये हेलमेट की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होने कहा कि दो पहिया वाहनों से दुर्घटना की स्थिति में हेलमेट न पहनना मौत का कारण बन सकता है। चार पहिया गाड़ियों के संदर्भ में उन्होने सीट बेल्ट बाँधने को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताया।
यातायात उपनिरीक्षक परमहंस ने कहा कि भारत में कोरोना जैसी अत्यंत भयानक बीमारी की तुलना में लोग सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादा मरते हैं। दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा भारत में पायी जाती है। उन्होने कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाओं की वजह लापरवाही होती है। इसके रोकने के लिये सभी गाड़ियों का कागज दुरुस्त रखना बहुत जरूरी है।
इसके लिये अपनी सोच में बदलाव लाना बहुत जरूरी है। हमें दूसरों की गलतियों पर ध्यान देने की बजाय अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहिये। इसी क्रम में उन्होने कहा कि गाड़ियों की जाँच व भारी-भरकम चालान का मात्र एक ही उद्देश्य है लोगों को नियम मानने के लिये प्रतिबद्ध करना।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आर.सी. भारतीय ने विस्तार से अपनी बातें रखते हुये विभिन्न बिन्दुओं पर श्रोताओं का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होने कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा के लिये ही नियमों की रचना की गयी है। शासन-प्रशासन का एकमात्र उद्देश्य समाज के विभिन्न घटकों के साथ तालमेल बिठाकर समाज की प्रगति करना है। विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करते हुये उन्होने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है। शिक्षा का अर्थ मस्तिष्क को प्रशिक्षत करना होता है।
उन्होने विद्यालयों की परेशानी पर बोलते हुये कहा कि हमारा विभाग शासन के निर्देशानुसार कार्य करता है। इसमें किसी प्रकार की व्यक्तिगत मंशा का समावेश नहीं होता है। विद्यालयों का प्रथम कर्तव्य है कि वे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। यदि किसी वाहन का कोई पेपर पूरा नहीं है तो उस वाहन का संचालन तब तक न करें, जब तक कि उसके पेपर दुरुस्त न हो जायें। महराजगंज जनपद में सात सौ से ज्यादा स्कूल वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से तीन सौ अठारह वाहन अनफिट हैं। सभा को संबोधित करते हुये माइलस्टोन हेरिटेज स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पटेल ने कोरोना महामारी से उपजी आर्थिक त्रासदी के मद्देनजर कागजों के दुरुस्तीकरण में मोहलत देने की माँग की।
सभा का संचालन करते हुये संघटन के सचिव एवं ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जीवेश मिश्रा ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होने कहा कि विद्यालयों का यह कर्तव्य है कि शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। बच्चों की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हम इससे समझौता नही कर सकते। सभा को संबोधित करते हुये विजन एकेडमी के प्रबंधक व इंडिपेन्डेट स्कूल एलाएंस के महासचिव प्रणव गोपाल श्रीवास्तव ने गाजियाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का संदर्भ देते हुये कहा कि हमें हर संभव कोशिश करनी चाहिये कि हमारे जनपद में ऐसी घटना न हो।
इसके लिये सबसे जरूरी है कि विद्यालय अपने वाहन, चालक और खलासी की निगरानी करते रहें। इसके साथ ही साथ अपने सभी कागजात समय रहते सही करवा लें। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये इंडिपेन्डेन्ट स्कूल एलाएंस के अध्यक्ष सी जे थामस ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से निवेदन किया कि वाहनों के कागजात ओके कराने के लिये मई तक का समय दिया जाय। जून महीने में छुट्टी होने के कारण विद्यालयों को मौका मिल जायेगा। वे अपने वाहनों में फिजिकल मेन्टनेंस के साथ-साथ पेपर मेन्टनेंस भी करवा लेंगे।
इसके बाद जुलाई में सत्र चालू होने के बाद यदि कोई वाहन अनफिट पाया जाता है, अथवा किसी कागज में कमी पायी जाती है तो नियमानुसार जो भी कार्यवाही की जायेगी वह स्वीकार होगी। सभा में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों ने अपनी-अपनी परेशानियाँ प्रशासन के सामने रखीं। जिनमें आलमाइट अकेडमी के प्रबंधक सर्वेश मिश्रा, गुरुकुल शिक्षा सदन के प्रबंधक नागेन्द्र गुप्ता, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रमुख रहे।
बैठक में जियाउल हक (ग्रीन माउंट एकेडमी) रितेश त्रिपाठी (फन वैली) विवेक कुमार वर्मा (नजजीवन ज्योति पब्लिक स्कूल) कुमार स्वैन (स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल) अशोक कुमार सिंह ( डीपीएस एकेडमी) राकेश सिंह (सीएलएस एकेडमी) आर डी सिंह चौहान (सेन्ट जेवियर्स) ओपी वर्मा (गुरूकुल शिक्षा निकेतन) चंद्रभूषण (एक्सल एकेडमी) जितेन्द्र मिश्रा (चन्द्रावती देवी इंटर कालेज) इत्यादि लोग उपस्थित रहे।