Local

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां!

महराजगंज के विकास खण्ड नौतनवां अंतर्गत ग्राम सभा बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार के टोला बिषेशर से लगभग दर्जनों घरों के लोगों ने सीएम हेल्पलाइन डेस्क पर शिकायत करते हुए लिखा की श्रीराम पुत्र रामशरन निवासी ग्रामवासी द्वारा अवैध रूप से छः फीट के रास्ता खड़ंजा की भूमि को कब्जा किया जा रहा है,जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा मनमानी कर बाउंड्री कराया जा रहा है।

निर्माण कार्य तत्काल रुकवाने के लिए ग्रामवासियों ने 112 पुलिस हेल्पलाइन का सहायता लिया जिस पर दिनांक 28.01.2022 को दोनों पक्षों को बुलाकर स्थानीय थाना परसामलिक में सुलह समझौते के आधार पर यह समझौता कराया की जब तक जमीन की पैमाइश नहीं हो जाती तब तक निर्माण कार्य नहीं कराएंगे कि दूसरे ही दिन श्रीराम पुत्र रामशरन द्वारा निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ कराया गयाl

जिस पर ग्रामीणों ने अवरोध करते हुए स्थानीय थाना परसामलिक जा पहुंचे यहां दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने के पश्चात भी विवाद की स्थिति को देखते हुए शांति भंग का मुकदमा पंजीकृत कर दिया। सोमवार की शाम उप जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट नौतनवां के आदेशोपरान्त जमानत मिलने के पश्चात अगले ही दिन उक्त आरोपित द्वारा निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ करा दिया गया।

ऐसी स्थिति में ग्राम प्रधान सहित दयाराम सहानी, आकाश, सर्वजीत, वीरेंद्र, रामवृक्ष, जनार्दन आदि ने नौतनवां उप जिलाधिकारी के समक्ष हो कर निर्माण कार्य को रुकवाने हेतु निवेदन किया, ग्रामीणों के अनुसार संतोषजनक न्याय प्राप्ति न होने पर न्याय प्रक्रिया पर अत्यंत रोष जताया और आरोपित के बुलंद हौसले पर निर्माण कार्य जारी रहने से पुलिसिया कार्यवाही पर भी संदेह जताया।

हिन्दमोर्चा तहसील प्रभारी नौतनवां रतन गुप्ता की रिपोर्ट!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!