Local

नौतनवां टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का आरोप, केंद्रीय मंत्री से शिकायत

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ सोनौली.

महराजगंज:नौतनवां भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर नौतनवां के छपवा में स्थित टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र के जरिए बताया गया है कि जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा है, उनसे दुगुनी रकम वसूली तो जा रही है लेकिन सरकार के खजाने में जाने के बजाय फर्जी पर्ची दी जा रही है।

भाजपा नेता ने अपने कुछ समर्थकों के साथ गुरुवार को टोल प्लाजा पर पहुंचकर विरोध भी दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि अवैध वसूली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार के निर्देशों का पालन हर हाल में करना होगा। केंद्रीय मंत्री को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि एक कार जो दिन में बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से गुजरती है तो उसे डबल चार्ज वसूल कर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रसीद दी जाती है । लेकिन जब वही कार रात में वापस होती है तो जो शुल्क वसूल किया जाता है उस पर एनएचएआई द्वारा टोल प्लाजा महराजगंज अंकित होता है। इससे गड़बड़ी साफ जाहिर हो रही है। उन्होंने मामले की जांच कराकर जरूरी कार्रवाई कराने की मांग की है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!