Local

नेपाल के सुनसरी में ट्रक और यात्री बस आपस में टकराने आग लग गया, ३ व्यक्तियों की मृत्यु, १३ घायल!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/सोनौली!

नेपाल के सुनसरी में ना५ख २९९६ नम्बर की ट्रक और ना८ख ८४९३ नम्बर की यात्री बाहक बस आपस में टकराने से ३ की मृत्यु हुई है और १३ घायल हो गए हैं । घटना शुक्रबार की है । भोक्राहा नरसिंह नगरपालिका वार्ड नं. ३ और वार्ड नंं. ६ सीमा क्षेत्र स्थित खुनिया नदी पुल में यह दुर्घटना हुई है ।

प्राप्त सूचना अनुसार ट्रक पूर्व की ओर बस पश्चिम की ओर जा रही थी । दुर्घटना के बाद दोनों सवारी साधन में आग लगी है । आग के कारण बस चालक सुरेन राई, बस के सहचालक और अन्य एक पुरुष की मृत्यु हुई है । मृतक दो व्यक्तियों का नाम पहचान में नहीं आया है ।

Also Read : इस महीने शुरू हो जाएगी काठमांडू-गोरखपुर बस सेवा, अब नेपाल ट्रांसपोर्ट ही करेगा बसों का संचालन!

प्राप्त सूचना अनुसार बस के सहकर्मी झापा निवासी रबिन ढुङ्गेल, मोरङ निवासी बिक्रम कटवाल, दोलखा निवासी मिङमा शेर्पा, बारा निवासी दिपक श्रेष्ठ, उदयपुर के दिलकुमार बिक, महोतरी के राहुलकुमार मण्डल, काठमांडू के सादकन मिया घायल हो गए हैं । इसीतरह मुना प्रधान, उमेश लामा, अमृता लामा, जितबहादुर लिम्बु, गोपाल दाहाल आदि भी घायल हो गए है । पुलिस ने कहा है कि घायलों की अवस्था सामान्य है ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!