Local

नाली निर्माण में मानकों की अनदेखी, प्रधान व सचिव कर रहे धन का बंदरबांट, मामला अकबरपुर विकासखंड क्षेत्र के विश्रामपुर गांव का 

अम्बेडकरनगर / मानक के नियमों को ताक पर रखकर ग्राम प्रधान राम यज्ञ यादव करा रहा नाली का निर्माण आपको बताते चलें कि मामला अकबरपुर ब्लॉक से संबंधित विश्रामपुर बेवाना का है जहां ग्राम प्रधान राम यज्ञ यादव और सेक्रेटरी के मिलीभगत से नाले के निर्माण में कराए जा रहे देशी बालू और पीले ईंट का प्रयोग ग्राम प्रधान  राम यज्ञ यादव अपनी कमीशन खोरी के चक्कर में पीले ईट और देशी बालू से करा रहा नाले का निर्माण बात की जाए  ग्राम सभा विश्रामपुर के बारे में यहां विकास नहीं बल्कि ग्राम प्रधान द्वारा विकास की हत्या की जा रही है.

उस विकास की क्या बात की जाए जो  चंद दिन का मेहमान हो ।अक्सर यही देखने को मिला है कि अंबेडकर नगर जिले के ग्राम सभाओं में जब भी इस तरह के विकास किये जाते हैं ।तो प्रयोग सामग्री में अक्सर कुछ प्रधानों द्वारा पीले ईंट देसिया बालू  का प्रयोग किए जाने का मामला सामने आता रहता है.

बस उन्हीं में से एक है ग्राम प्रधान राम यज्ञ यादव अगर लोगों की माने तो जैसे ही कार्यस्थल  पर ईंट आता है, तुरंत उसे पानी से एकदम पूरी तरह से भिगो दिया जाता है। और प्रधान उतना ही ईंट मंगाता है जितना कि एक  दिन में मिस्त्री और लेबर खत्म कर सकें साथ ही साथ नाले का प्लास्टर का काम भी चालू है। अपनी कमियों को छुपाने के लिए अपनी ही जनता को गुमराह करने  में कोई कसर तक न छोड़ी ।

ग्राम प्रधान के विकास की बात की जाये तो काबिले तारीफ है घटिया सामग्री से नाले का निर्माण कराते हैं कागजी पन्नों में क्षेत्र का विकास दिखाते हैं। बिश्रामपुर के ग्रामीणों ने अपने मतों से चुनकर और ईमानदार समझ कर  राम यज्ञ यादव को ग्राम प्रधान के रूप में चुना लेकिन भोली भाली जनता को क्या पता था कि वही ग्राम प्रधान उनके विश्वास की हत्या करने की कोशिश कर रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!