Local

नई सड़क के चौड़ीकरण में बडे़ पैमाने पर की गयी मानकों की अनदेखी, घोटालों का जिंद आया सामने

आनन्द तिवारी
  • दर्जनों स्थानों पर बने गड्ढ़े दे रहे हैं घटिया निर्माण का सबूत, निर्माण के 2 महीने बाद ही सड़क पर शुरू हो गया मरम्मत कार्य

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय स्थित अकबरपुर नगर के कस्बा शहजादपुर अर्न्तगत तमसा पुल से नई सड़क होकर पुलिस चौकी संघतिया नाका तक कराये गये सड़क चौड़ीकरण कार्य में सारे मानकों को ताक पर रखकर कराने वाले ठेकेदार और कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बेहद घटिया स्तर का काम कराये जाने का मामला जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां घोटालों का जिन्द देखा जाये तो सामने आ चुका है, सही और निष्पक्ष जांच हो जाये तो कार्यकराने वाली फर्म, कार्यदायी संस्था, नगर पालिका से लेकर जिला प्रशासन तक की पोल खुल जायेगी।

ज्ञातव्य रहे नगर पालिका परिषद अकबरपुर को 14वां व 15वां वित्त अर्न्तगत प्राप्त धनराशि को खपाने और बंदरबांट करने की नीयत बनाकर जिले के अधिकारियों ने तमसा पुल से नई सड़क होकर पुलिस चौकी संघतिया नाका तक सड़क के चौड़ीकरण और सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित कर डाला। जबकि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 135ए चार लेन मिर्जापुर-जौनपुर-अकबरपुर-अयोध्या का अंश है, इस सड़क को प्लिंथ लेबल से 60 सेमी ऊंचा किया जाना है। यह सब बात जानते हुये भी अधिकारियों ने इसी मार्ग पर जानबूझ कर 6 करोड़ 62 लाख 97 हजार 823 रूपया खपा डाला।

इस सड़क के चौड़ीकरण कार्य में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग और कार्य कराने वाली फर्म पी0के0 कान्ट्रक्शन द्वारा सारे मानकों को ताक पर रखकर बेहद घटिया स्तर का काम करा डाला। सड़क निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है और जहां कार्य कराया गया है वहां सड़क पर दर्जनभर से अधिक स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े कुछ ही महीनों में बन गये। हालत यह है कि कागजों में तो काम पूरा हो गया है लेकिन अभी जमीनी धरातल पर देखा जाये तो कई काम अधूरा पड़ हुआ है। अभी भी कई स्थानों पर कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है और घटिया निर्माण कार्य व मानकों की अन्देखी का मामला उजागर हो गया। दर्जन भर से अधिक स्थानों पर सड़क टूटने के बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा आंख पर पट्टी बांध लिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!