दो बाइकों की हुई आमने सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत

अंबेडकरनगर. थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत मदैनिया बाजार में तेज गति से जा रही दो बाइकों की आमने सामने हुई जोरदार भिड़न्त में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई ।वहीं दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के जेठास गाँव निवासी उमंग पुत्र रामधनी उम्र लगभग 20 वर्ष सुबह लगभग साढ़े छह बजे सीमावर्ती जनपद आजमगढ़ के अतरैठ बाजार जा रहा था। मदैनिया बाजार में सामने से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनो बाइकों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए उमंग तथा दूसरी बाइक पर सवार जनपद आजमगढ़ के थाना कप्तानगंज के भरौली गाँव निवासी अभिषेक पुत्र सूर्यभान उम्र 22 साल व पीछे सवार लड़का बुरी तरह घायल हो गए।
उमंग के सिर में गम्भीर चोट लगने से अधिक रक्तश्राव हो गया और वह सड़क पर तड़पता रहा । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज पहुंचाया जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने घायल युवकों की गम्भीरवस्था को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर युवक उमंग की मौत हो गई। दूसरे घायल युवको का इलाज अस्पताल में हो रहा है। थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।