देवी मां की आराधना का पर्व, मंदिरों को सजाने संवारने का दौर
टांडा(अम्बेडकरनगर). देवी मां की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र शनिवार दो अप्रैल से शुरू हो रहा है। नवरात्र की तैयारियों को अंतिम स्वरूप देते हुए शहर के देवी मंदिरों को सजाने संवारने का दौर चल रहा है। साथ ही बाजारों में भी पूजन सामग्री व व्रतः के सामान की खरीददारी को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है। पूजन व व्रत में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के दामों में 10 फीसदी तक बढ़ोत्तरी होने के बावजूद पर्व के उल्लास से बाजार गुलजार दिख रहे हैं।
नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र पर्व के लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में मां दुर्गा के लिए बिक रही लाल, पीले, हरे और सातिया व गोटेदार लाल चुनरी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस बार बाजार में माता रानी के श्रृंगार से जुड़ी सामग्री के साथ ही त्रिशूल, अखंड दीप, मुकुट, पीतल व मिट्टी के कलश की मांग सर्वाधिचक है।
साथ ही पूजन सामग्री के बतौर धूप कपूर, लौंग, जौ, दीया, हवन सामग्री सूखे मेवा, नारियल और फलों की बिक्री जोरों पर हो रही हैनवरात्र में नौ दिनों तक व्रत रखकर देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा करने वाली सत्यवती व शालिनी आदि का कहना है कि सामग्रियों के दाम में विगत वर्ष की तुलना में बढ़ोत्तरी जरूर हुई है, लेकिन पर्व मनाने पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।