Local

देखिए वीडियो! शिक्षक सपा के साथ, होगी पुरानी पेंशन की बहाली –आनंद हीरा राम पटेल

कौशलेश मिश्रा हिंदमोर्चा बसखारी संवाददाता

बसखारी अंबेडकर नगरl  बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के कामन हाल में शिक्षक संघ पदाधिकारियों की बैठक हुई संपन्न। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक संघ वित्तविहीन के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव का पदाधिकारियों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने मां ज्ञान दायिनी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।
शिक्षक सपा के साथ रहेंगे जिसने मानदेय दिया है और आगे मानदेय देगी तथा पुरानी पेंशन भी बहाल करेंगी ।सपा शिक्षा मित्रों के साथ रही है आगे भी रहेगी उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट अंबेडकर नगर के जिलाध्यक्ष आनंद हीराराम पटेल ने बसखारी में शिक्षक संघ पदाधिकारियों की बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि सपा ने अपने घोषणा पत्र में मानदेय देने की बात रखी है 2004 से माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मानदेय दिलाने के लिए संघर्षरत है निरंतर वित्तविहीन शिक्षकों की लड़ाई लड़ रहा है। शिक्षकों के हित में शिक्षकों का भविष्य सपा में साफ दिखाई दे रहा है,सपा मानदेय दे रही है तो हम सभी शिक्षकों का फर्ज बनता है कि वह पूरे मनोयोग से सपा का साथ दें,सपा की सरकार बने। इसलिए जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर अपने मानदेय के लिए अंबेडकर नगर के सपा के सभी प्रत्याशियों को वोट-सपोर्ट करें और भारी बहुमत से जिताए जिससे सपा की सरकार बने और हमें मानदेय मिले ।

बैठक में मुख्यअतिथि ने कहा कि जो हमारी भावनाओं की कद्र करे और जो हमारी आवाज बने, हमारी मांग को अपने घोषणापत्र में शामिल किया है,हमेशा की तरह इस बार भी हमारे साथ खड़ी है हम ऐसे ही साफ और स्वच्छ छवि की सरकार चाहते हैं इसलिए सभी शिक्षकों से अपील करते हुए सपा को वोट देने की अपील की है।

बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक एमएलसी एवं माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव के निरंतर एवं अथक प्रयास से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में 5 हजार मानदेय देने का वचन दिया है, जिसके लाल बिहारी यादव को और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।

शिक्षक एमएलसी पूर्व प्रत्याशी अवधेश यादव,फैजाबाद जिलाध्यक्ष रामकृपाल चौहान, श्री राम बालिका इंटर कॉलेज बसखारी के प्रबन्धक कैलाश यादव, जिला महामंत्री मोईनुद्दीन सिद्दीकी ,मंडल उपाध्यक्ष श्रीदत्त प्रजापति ,जिला मीडिया सचिव घनश्याम शर्मा, संगठन मंत्री दिनेश यादव , महिला मंच की जिला उपाध्यक्ष कमला वर्मा,राम दरस मौर्या ,कल्पनाथ तिवारी ,कमलेश पटेल, रियाज अहमद, नरेंद्र बहादुर, कलावती देवी, सावित्री देवी, संजय शर्मा, रघुनाथ यादव ,रफीक अहमद, आनंदपाल विश्वकर्मा, रामसिंह यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!